सागर में ट्रिपल मर्डर का खुलासा: ताने मारने पर PWD कर्मचारी ने भाभी और भतीजियों को हंसिये से काट डाला

Azamgarh Crime News
X
Azamgarh Crime News
मध्यप्रदेश के सागर में ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। ताना मारने पर देवर ने अपनी भाभी, और दो भतीजियों को मौत के घाट उतारा। पुलिस ने आरोपी पीडब्लूडी कर्मचारी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

Sagar Crime News: देवर को ताना मारने की कीमत भाभी को जान देकर चुकानी पड़ी। ताना सुन-सुनकर नाराज पीडब्लूडी कर्मचारी ने अपनी भाभी और दो भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया। देवर ने अपने साथी के साथ मिलकर पहले भाभी और फिर बड़ी भतीजी को हंसिया से काटा। फिर बेडरूम में रो रही छोटी भतीजी पर पत्थर पटककर मार डाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है। तीन लोगों की हत्या का दर्दनाक मामला सागर के नेपाल पैलेस का है।

हत्या को लूट दिखाने गहने लेकर फरार
जानकारी के मुताबिक, देवर अपनी भाभी पर हंसिये से हमला कर रहा था। बचाने दौड़ी बड़ी भतीजी पर भी वह हंसिया लेकर टूट पड़ा। दोनों की हत्या के बाद वह किचन से बेडरूम में पहुंचा और रो रही छोटी भतीजी पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। तीनों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने घर में ही खून लगे कपड़े और हंसिया बाथरूम में जाकर बाल्टी में रख दिए। हत्याकांड को लूट दिखाने के लिए अलमारी में रखे भाभी के सोने-चांदी के गहने और कैश लेकर भाग निकला। हत्याकांड में देवर का साथ उसके दोस्त ने दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

30 जुलाई को की थी हत्या
जानकारी के मुताबिक, सागर में सिविल लाइन के नेपाल पैलेस इलाके में 30 जुलाई की रात वंदना पटेल (35), बड़ी बेटी अवंतिका (7) और छोटी बेटी अन्विका पटेल (3) के शव मिले थे। पुलिस ने आरोपी देवर प्रवेश पटेल (30) और उसके दोस्त प्रकाश पटेल (27) को अरेस्ट किया है। प्रकाश सागर के ही अहमदनगर का रहने वाला है। प्रवेश दमोह में पीडब्लूडी में है और सरखड़ी (दमोह) में रहता है।

पैसे नहीं देने पर कर दिया कांड
पुलिस ने आरोपी के पास से बड़े भाई की टी-शर्ट, लोअर, डोरमेट, हंसिया, पत्थर का बट्‌टा, सोने का हार, चांदी की 4 चूड़ियां, 10 हजार रुपए कैश और स्कूटी जब्त की गई है। प्रवेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 30 जुलाई और प्रवेश अपने दोस्त प्रकाश के साथ घर पहुंचा। भाई घर पर नहीं थे। देवर ने भाभी से पैसे मांगे। भाभी ने कहा कि तुम्हारे कारण हम लोग आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। आए दिन भाई से पैसे लेते रहते हो। गुस्से में आकर उसने तीनों की हत्या कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story