Logo
election banner
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा MP में प्रवेश का चुकी है। मुरैना में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा-किसान MSP मांग रहा है। BJP के लोग कहते हैं MSP नहीं मिलेगी। मैं कह रहा हूं, दिल्ली में कांग्रेस सरकार आएगी तो हम किसानों को MSP देंगे।

भोपाल। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल से शुभारंभ हो चुका है। राहुल गांधी राजस्थान के धौलपुर से मुरैना जिले की सीमा में पहुंच चुके हैं। मुरैना में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से बांट रहे हैं। एक जाति को दूसरी जाति से बांट रहे हैं। एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से बांट रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सबको एक साथ लाने की कोशिश कर रही है। देश में बीजेपी और आरएसएस नफरत, हिंसा और डर फैला रहे हैं। आप जानते हो कि विपक्ष की बात मीडिया में तो आती नहीं है। तो हमने सोचा सीधे जनता के बीच में जाकर अपनी बात रखें। इसीलिए आजादी के बाद शायद कोई चार हजार किलोमीटर की यात्रा किसी पार्टी ने की। 

कांग्रेस की सरकार आएगी तो किसानों को देंगे MSP
राहुल ने कहा कि मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रुपए देश के 10-15 उद्योगपतियों का माफ किया है। किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया। किसान सिर्फ एमएसपी मांग रहा है। कह रहा है कि हमें सही दाम दिलवा दीजिए। बीजेपी के लोग कहते हैं एमएसपी नहीं मिलेगी। मैं कह रहा हूं दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी तो लीगल एमएसपी हिंदुस्तान के किसानों को हम दे देंगे।

राहुल ने इसलिए अपनी यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा 
राहुल ने कहा कि भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी है। क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, जीएसटी लागू की। छोटे व्यापारी, छोटे उद्योगपति जो युवाओं को रोजगार देते हैं वो एक के बाद एक बंद हो गए। राहुल ने कहा कि पहली यात्रा भारत जोड़ो यात्रा थी। दूसरी यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ दिया। लोगों ने मुझसे कहा कि अलग-अलग तरीके के अन्याय हो रहे हैं। युवा बेरोजगार हैं, किसानों को सही मुआवजा नहीं मिलता। इसलिए हमने न्याय शब्द अपनी यात्रा में जोड़ दिया।

कमलनाथ बोले-राहुल गांधी प्यार, मोहब्बत और शांति की बात कर रहे हैं
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी यात्रा में निकले हैं। ये मध्य प्रदेश में इनकी दूसरी यात्रा है। राहुल गांधी केवल प्यार, मोहब्बत और शांति की बात कर रहे हैं। यही आज हमारे देश की संस्कृति है। हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है। इसी संस्कृति का संदेश देकर राहुल गांधी आज सड़क-सड़क घूम रहे हैं।

राहुल पांच दिन एमपी में रहेंगे
रात 8 बजे यात्रा बानमोर (मुरैना) से होते हुए ग्वालियर के पुरानी छावनी निरावली पॉइंट से शहर में एंट्री करेगी। ग्वालियर में राहुल रात्रि विश्राम करेंगे। बता दें राहुल की यात्रा पांच दिन एमपी में रहेगी। पांच दिनों में राहुल गांधी शिवपुरी, गुना, ग्वालियर, शाजापुर और उज्जैन में रोड शो करेंगे। राजगढ़ और मुरैना में राहुल नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। यात्रा आठ लोकसभा क्षेत्रों मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, देवास, उज्जैन, धार और रतलाम से गुजरेगी। 

गहलोत ने जीतू को सौंपा यात्रा का ध्वज 
मुरैना के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में राहुल जनसभा कर रहे हैं। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को यात्रा का ध्वज सौंपा। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस हिंसा और डर फैला रहे। 

राहुल के साथ मंच पर कमलनाथ भी मौजूद 
मुरैना के पिपरई में राहुल गांधी की सभा के मंच पर कमलनाथ भी मौजूद हैं। उनकी कुर्सी राहुल गांधी की कुर्सी से दो कुर्सी छोड़कर लगाई गई है। मंच पर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गेहलोत भी मौजूद हैं। कमलनाथ ने कहा कि राहुल जी मध्यप्रदेश में न्याय यात्रा के लिए आ चुके हैं। मैं पूरे पांच दिन न्याय यात्रा में रहूंगा।  

Kamalnath sat a little distance away

तीन हजार जवान और अफसर सुरक्षा में तैनात 
राहुल की सुरक्षा में ग्वालियर और मुरैना में 3 हजार जवान और अफसर तैनात हैं। ग्वालियर से रवाना होकर यात्रा शिवपुरी और गुना जाएगी। इस दौरान पुलिस के साथ रिजर्व बल के जवान तैनात रहेंगे। 

राहुल के स्वागत में आदिवासी कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य किया

Rahul Gandhi
डिंडोरी से आए आदिवासी कलाकारों ने राहुल के स्वागत में चंबल पुल के पास पारंपरिक नृत्य किया।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे राहुल
रात आठ बजे यात्रा ग्वालियर पहुंचेगी। यहां चार शहर के नाके पर स्वागत होगा। यहीं से हजीरा चौक तक रोड शो होगा। फिर हजीरा चौक पर ही राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। ग्वालियर के गोल्डन लोटस गार्डन में रात्रि विश्राम होगा।

तीन मार्च को ग्वालियर में रहेगी यात्रा 
तीन मार्च को सुबह 8.30 बजे राहुल की यात्रा का ग्वालियर के घाटीगांव और मोहना गांव में स्वागत होगा। ग्वालियर में अग्निवीर संवाद के लिए विधायक पंकज उपाध्याय, रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव और विंग कमांडर अनुमा आचार्य को प्रभारी बनाया है।  इसके बाद ग्वालियर के मोरखेड़ा में सहरिया जनजाति के लोगों से संवाद करेंगे। ग्वलियर के सतनवाड़ा में स्वागत होगा। इसके बाद शिवपुरी के बाबू क्वार्टर से झांसी रोड तिराहे से शिवपुरी तक रोड शो होगा। शिवपुरी से यात्रा का कोलारस, लुकवासा में स्वागत होगा। बदरवास में संबोधन होगा। शिवपुरी के ईश्वरी गांव में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी।

न्याय यात्रा चार मार्च को गुना से राजगढ़ पहुंचेगी 
चार मार्च को सुबह 8.30 बजे गुना के म्याना से यात्रा शुरू होगी। सुबह 9.30 बजे गुना में हनुमान चौराहे से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो होगा। सुबह 11 बजे गुना के रूठियाई में स्वागत होगा। गुना के राघौगढ़ में साड़ा कॉलोनी से नया बस स्टैंड तक रोड शो होगा।  दोपहर 2 बजे यात्रा गुना के बीनागंज पहुंचेगी। शाम 5 बजे राजगढ़ के ब्यावरा में पीपल चौराहे पर नुक्कड़ सभा होगी। राजगढ़ के भाटखेडी में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी।

पांच और छह मार्च को यात्रा इन जिलों में रहेगी 
इसके बाद पांच मार्च को न्याय यात्रा का राजगढ़ के पचोर, सारंगपुर में स्वागत होगा। सुबह 11.30 बजे शाजापुर के टंकी चौराहा से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो होगा। दोपहर 12 बजे शाजापुर के मक्सी में स्वागत होगा। संस्कार पब्लिक स्कूल में लंच होगा। दोपहर बाद यात्रा उज्जैन पहुंचेगी। राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करेंगे। शाम 5 बजे उज्जैन के उज्जैन गेट से देवास गेट तक रोड शो होगा। उज्जैन के मुल्लापुरा में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। छह मार्च को धार में सुबह अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 1 बजे धार जिले के बदनावर में आदिवासी सभा होगी। रतलाम के सैलाना होते हुए यात्रा राजस्थान के बाड़मेर जिले में प्रवेश करेगी।

गुजरात के बाद महाराष्ट्र जाएगी न्याय यात्रा 
इंग्लैंड के लौटने के बाद राहुल गांधी की न्याय यात्रा दो मार्च को धौलपुर से एक बार फिर शुरू होगी। इसके बाद पांच दिन तक एमपी में यात्रा रहेगी। सात मार्च को फिर राजस्थान लौटेगी और बांसवाड़ा में एक जनसभा होगी। इसके बाद यात्रा गुजरात में प्रवेश करेगी। गुजरात के दाहोद, पंचमहल, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत और तापी ज़िलों को यात्रा कवर करेगी। 10 मार्च को यात्रा महाराष्ट्र पहुंचेगी और राज्य में अपने पहले दिन नंदुरबार और धुले जिलों से होकर गुजरेगी। बता दें कि मणिपुर से शुरू हुई यात्रा 15 राज्यों से होकर 6700 किमी दूरी तय करने के बाद मुंबई में समाप्त होगी।   

5379487