MP Weather Updates: एमपी में सुबह-शाम ठंड का एहसास, मौसम का बदला मिजाज, जानें मौसम का हाल

MP Weather Update
X
27 जनवरी से फिर कड़ाके की सर्दी
MP Weather Updates: मध्यप्रदेश में एक बार फिर सुबह-शाम ठंड का असर देखने को मिलने लगा है। कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। इसके साथ ही सर्द हवाओं के चलते कई जिलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।  

MP Weather Updates: मध्यप्रदेश में एक बार फिर सुबह-शाम ठंड का असर देखने को मिलने लगा है। कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। इसके साथ ही सर्द हवाओं के चलते कई जिलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

एमपी में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। गर्मी का इंतजार करने वालों को राहत नहीं मिल रही है। उत्तर दिशा से आ रही शीत लहर ने सुबह और शाम को एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ा दी है। इसके साथ ही कई स्थानों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं का दौर भी जारी है।

दिनभर मौसम शुष्क बने रहने की संभावना
मंगलवार को राजगढ़ और ग्वालियर के इलाकों में शीतलहर चली। वहीं शाजापुर जिले में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पचमढ़ी में 8.4 ग्वालियर में 8.6 डिग्री, छतरपुर के बिजावर में 8.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के ग्वालियर और मुरैना क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी पड़ने का अनुमान जताया गया है। बुधवार को प्रदेश का मौसम दिनभर शुष्क बने रहने की संभावना है।

ये रहा जिलों में मौसम के हाल
मंगलवार को ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 8.6 और राजगढ़ में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 15 मार्च तक मौसम में सर्दी का एहसास होगा। बुधवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर 10 मार्च तक देखने को मिलेगा। हालांकि 20 मार्च के बाद गर्मी का असर महसूस होने लगेगा।

आखिर सप्ताह में ठंड से मिलेगी राहत
मार्च के आखिरी दिनों में तापमान 35 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। जिसके कारण पूरे प्रदेश में गर्मी का एहसास होगा। आने वाले दिनों में भी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की वर्षा और ओलावृष्टि का दौर वापस आने की संभावना है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्य प्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और बैतूल के साथ-साथ सिवनी में बारिश ओले की संभावना है। कुछ दिन पहले भी मौसम के मिजाज बिगड़ने के कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वर्षा और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिला था। हालांकि कुछ दिन बाद ही मौसम साफ देखने को मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story