News in Brief, 30 November: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें 

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
News in Brief, 30 November: मध्यप्रदेश में शनिवार (30 नवंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

News in Brief, 30 November : देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

शिवपुरी में एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां
शिवपुरी के भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव में जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठियां बरसाई गईं। महिलाओं ने भी एक-दूसरे को दौड़ाकर लट्‌ठ से पीटा। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। लाठबाजी का शनिवार को एक वीडियो सामने आया है। मामले में भौंती पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

यूके और जर्मनी दौरे से वापस लौटेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यूके और जर्मनी दौरे से शनिवार अपने देश वापस लौटेंगे। सीएम मोहन सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन पहुंचेंगे। दोपहर 2:35 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 3:45 पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां विदेश लौटने पर उनका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान सीएम कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। शाम 5 बजे सीएम हाउस में यूके और जर्मनी दौरे को लेकर प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी। शाम 7 बजे सीएम मोहन उर्वरक वितरण की समीक्षा बैठक करेंगे।

बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज इंदौर में
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का शुक्रवार को समापन हुआ। यात्रा के बाद धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को इंदौर आ रहे हैं। जहां वह लालबाग में आयोजित हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले में हिंदू युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आरएसएस से जुड़े संगठन ने इंदौर में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का आयोजन किया है। इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होकर ‘रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ विषय पर युवाओं को मार्गदर्शन देंगे।

3 राज्यों को मिलकर बनेगा सबसे बड़ा चीता-कॉरिडोर
राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश को मिलाकर देश का सबसे बड़ा चीता कॉरिडोर बनाया जाएगा। अगले महीने राजस्थान और एमपी सरकार के बीच इसे लेकर एमओयू होने वाला है। 1500 से 2000 किलोमीटर तक के इस कॉरिडोर से तीनों राज्यों के 22 जिले जुड़ेंगे। यह चीता कॉरिडोर मध्य प्रदेश के कूनो से शिवपुरी होकर राजस्थान के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से होते हुए मंदसौर के गांधी सागर सेंचुरी तक फैला होगा। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की ओर से प्रस्तावित परियोजना कार्य में इसका खुलासा किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 30 November: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

एमपी के निजी स्कूलों को मान्यता देने के लिए बढ़ी तारीख
मध्यप्रदेश के निजी स्कूल मान्यता नवीनीकरण और नवीन मान्यता के लिए अब 10 दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने तारीख आगे बढ़ा दी है। इससे पहले 25 नवम्बर अंतिम तारीख थी। संपदा पोर्टल पर किराएनामें में रजिस्ट्री की शर्त का खामियाजा निजी स्कूल संचालकों को मान्यता आवेदन में करना पड़ा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह के मुताबिक कई स्कूल आवेदन नहीं पाए। वे स्कूल जिन भवनों में संचालित हैं उनमें से कुछ पट्टे पर हैं तो ग्रामीण क्षेत्र में। इनकी रजिस्ट्री नहीं है। लोक शिक्षण संचालनालय को इसकी शिकायत की गई। जिसके बाद तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

बिजली कनेक्शन में नाम बदलवाने लगेंगे 170 रुपए
बिजली कनेक्शन में नाम बदलवाना अब पहले से आसान और सस्ता हो गया है। कंपनी ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए। विद्युत उपभोक्ताओं को नाम परिवर्तन के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ 170 रुपए का शुल्क जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपना आईवीआरएस नंबर, संबंधित समग्र आईडी, पैन कार्ड व संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा। भुगतान के लिए मोबाइल पर एक लिंक आएगा। इस पर ही ओटीपी के माध्यम से 170 रुपए जमा करने की प्रक्रिया होगी।

16 जिलों को मिलेगी सुविधा
ऑनलाइन आवेदन देने के बाद उपभोक्ता आवेदन क्रमांक या मोबाइल नंबर से आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं। कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर चंबल संभाग अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के विद्युत उपभोक्ताओं को कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से विद्युत कनेक्शन के नाम में परिवर्तन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है।

राज्य स्तरीय टैक्स कार्यशाला 3 दिसंबर को
भोपाल के कर सलाहकारों की संस्था टैक्स लॉ बार एसोसिएशन की 3 दिसंबर को राज्य स्तरीय टैक्स कार्यशाला होगी। इसमें भोपाल सहित राज्य के अलग-अलग शहरों के कर सलाहकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष मृदुल आर्य ने बताया कि दिल्ली से आने वाले वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट डॉक्टर गिरीश आहूज, विमल जैन आयकर और जीएसटी के महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देंगे। मुख्य अतिथि सीजीएसटी के चीफ कमिश्नर सीपी गोयल रहेंगे।

देश के 53 विद्यालयों में संस्कृत कक्षाओं का संचालन
एमपी में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड अरुण, उदय और प्रभात कक्षाओं का संचालन 53 चयनित एजुकेशन फॉर ऑल (ईएफए) स्कूल में कर रहा है। इन विद्यालयों में संस्कृत माध्यम की कक्षाएं इस वर्ष शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ हो गई हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेख किया गया है कि संस्कृत भाषा केवल संस्कृत पाठशाला एवं विश्वविद्यालयों तक सीमित न रहे बल्कि इसे मुख्य धारा में लाया जाए। इसके अनुपालन में प्रदेश में प्री-स्कूल के 3 वर्ष तथा कक्षा 1 और 2 के 2 वर्ष इस प्रकार बच्चे की उम्र 3 से 8 वर्ष की अवधि में बच्चों को संस्कृत माध्यम से पढ़ाई कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

142 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड
MP के 142 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को केएफ रूस्तमजी पुरस्कार और डायरेक्टर जनरल्स कमंडेशन रोल (डीजीसीआर) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 55 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को परम विशिष्ट, अति विशिष्ट एवं विशिष्ट श्रेणी का केएफ रूस्तम जी पुरस्कार दिया। ये वर्ष 2020-21 के पुरुस्कार थे। मई 2023 में 48 और नवंबर 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को डीजीसीआर अवॉर्ड दिया गया।

जर्मन कंपनी ने दिखाई MP में 100 करोड़ निवेश की रुचि
एमपी में में निवेश आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जर्मनी में उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में चर्चा की। तकनीकी नवाचार, सुपरकंप्यूटिंग, ऑटोमोटिव सेक्टर, एरोनॉटिक्स, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। जर्मन कंपनी एसीईडीएस ने एमपी में 100 करोड़ से अधिक का निवेश करने की इच्छा जताई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल जर्मन कंपनी एसीईडीएस को भोपाल के अचारपुरा में 27 हजार 200 वर्गमीटर (6.72 एकड़) जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए। चर्चा के बाद तत्काल कंपनी को जमीन आवंटन का पत्र भी सौंप दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story