एमपी बोर्ड: परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स की बढ़ी चिंता, हेल्पलाइन नंबर पर रोज पूछ रहे 200 से अधिक सवाल

MP Board Exam 2025 More than 200 questions on helpline number
X
एमपी बोर्ड: परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स की बढ़ी चिंता, हेल्पलाइन नंबर पर रोज पूछ रहे 200 से अधिक सवाल पूछ रहे यह सवाल।
बोर्ड परीक्षा आते ही विद्यार्थियों को चिंता सताने लगी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन नंबर पर वह रोज 200 से अधिक सवाल पूछ रहे हैं। शिक्षक और अभिभावक भी शंका का समाधान कर रहे हैं। 

MP Board Exam 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (एमपी बोर्ड) की दसवीं-बारहवीं की मुख्य परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड एक्जाम करीब आते ही विद्यार्थियों की चिंता बढ़ गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन नंबर पर वह प्रतिदिन 200 से अधिक कॉल कर अपनी परेशानी बता रहे हैं। शिक्षक और अभिभावक भी इस नंबर पर कॉल कर शंका का समाधान कर रहे हैं।

परीक्षा केंद्र, पैटर्न और तनाव
हेल्पलाइन सेंटर में तैनात काउंसलर्स के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा नजदीक आने के कारण हेल्पलाइन पर कॉल्स बढ़े हैं। इसमें सबसे अधिक सवाल पेपर पैटर्न, परीक्षा केंद्र, तनाव को लेकर हैं। इसके अलावा पर्सनल प्रोब्लम, स्ट्रेस और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कॉल बढ़े हैं।

जनवरी से अब तक 5 हजार सवाल
अधिकारियों ने बताया, जनवरी से अब तक हेल्पलाइन पर आने वाली कॉल्स का आंकड़ा 5 हजार पार हो चुका है। हालांकि हेल्पलाइन पर काउंसलर्स विद्यार्थियों से लगातार जुड़े हुए हैं और उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं।

21 प्रकार की दिव्यांगता तो मिलेगी सुविधाएं
परीक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं। इसके लिए माशिमं ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। माशिमं ने 21 प्रकार की दिव्यांगता को विशेष सुविधाओं में शामिल किया है। वह अपने साथ लेखक को ले जा सकेंगे। साथ ही कम्प्यूटर या टाइप राइटर चयन की सुविधा भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: इंग्लिश में चाहिए 100% नंबर, तो अपनाएं ये फॉर्मूला; 12वीं के छात्र परीक्षा में इन बातों का रखें ख्याल

1 घंटे अतिरिक्त समय मिलेगा
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने स्कूलों को निर्देशि किया है कि 15 फरवरी तक इन सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं। इन विद्यार्थियों को 3 घंटे की परीक्षा के दौरान एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसमें दृष्टिबाधित, मानसिक कमजोर और हाथ की हड्डी टूट जाने या हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ, थैलेसीमिया व सिकल सेल से पीड़ित सहित अन्य दिव्यांग विद्यार्थियों को यह राहत मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story