MP Board EXAM Tips: इंग्लिश में चाहिए 100% नंबर, तो अपनाएं ये फॉर्मूला; 12वीं के छात्र परीक्षा में इन बातों का रखें ख्याल

MP Board English EXAM Tips by Pramod singh
X
MP Board English EXAM Tips by Pramod singh
MP Board EXAM Tips:अंग्रेजी का पेपर 8 फरवरी को है। तैयारी के लिए सिर्फ एक दिन का गैप है। रणनीति के साथ रिवजीन करें। बताई गई बातों का ध्यान रखें।

MP Board EXAM Tips: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Board of Secondary Education Bhopal) की 12वीं बोर्ड कक्षा परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हो रही हैं। अंग्रेजी का पेपर 8 फरवरी 2024 को है। इसमें केवल 1 दिन का गैप है, इसीलिए रणनीति बनाकर तैयारी करें। ताकि, कम से कम में ज्यादा से ज्यादा चैप्टर रिवाइज कर सकें।

विषय विशेषज्ञ और सीएम राइज स्कूल बगहा (सतना) के इंग्लिश टीचर प्रमोद सिंह ने बताया कि अंग्रेजी की तैयारी चार अलग अलग सेक्शन में करें। वैसे तो हर सेक्श्न की अलग रणनीति होती है, नेकिन कुछ कामन चीजें हैं, जिन पर विशेष फोकस करने की जरूरत है। अंग्रेजी में शब्दकोश (वोकैबलरी) और ग्रामेटिकल मिस्टेक पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही जितना संभव हो लिखकर तैयारी करें।

यह भी पढ़ें: MP BOARD EXAM:जीव विज्ञान के छात्र ऐसे करें तैयारी, 12वीं कक्षा में मिलेंगे 100 फीसदी अंक, अपनाएं ये खास ट्रिक्स

प्रमोद सिंह ने बताया कि, शैक्षिण सत्र 2023-24 के लिए फ्लैमिंगो बुक से दूसरी पोयम (एन एलिमेंट्री स्कूल क्लासरूम इन अ स्लम) और विस्टाज बुक से चैप्टर 5 (शुड विजार्ड हिट मॉमी) और चैप्टर 7 (इवान्स ट्राइज ऑन जीरो लेवल) पाठ्यक्रम से पृथक कर दिया गया है। इसलिए इसे पढ़ने की जरूरत नहीं है।

सेक्शन वाइज करें अंग्रेजी की तैयारी

  • रीडिंग सेक्शन: इसमें अनसीन पैसेज और नोट मेकिंग पर फोकस करें। छात्र अपना वर्ड पावर स्ट्रांग करें सही फॉर्मेट में नोट्स बनाकर समय समय पर रिवाइज करते रहें। लिखावट सही होनी चाहिए।
  • राइटिंग सेक्शन: इसमें पोस्टर मेकिंग, एडवरटाइजमेंट, नोटिस, फॉर्मल ओर इनफॉरमल लेटर आर्टिकल एवं पैराग्राफ राइटिंग को सही फॉर्मेट में लिखकर अभ्यास करें। ताकि, एक्जाम में आसानी से लिख सकें।
  • ग्रामर सेक्शन: बेसिक ग्रामर जैसे टेंस, वॉइस, क्लाज, नरेशन, सब्जेक्ट वर्ब एग्रीमेंट, आर्टिकल्स, डिटरमाइनर्स, प्रीपोजिशन के बेसिक रूल्स समझें। साथ ही सैम्पल पेपर का अभ्यास करें। ताकि, परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों को पैटर्न समझ सकें।
  • लिटरेचर सेक्शन: इसमें लेशन के सिलेक्टेड सवाल पूछे जाते हैं। चैप्टर्स का नाम एवं लेखक /कवि का नाम स्पेलिंग सहित पढ़ लें। जरूरत पड़े तो शार्ट नोट्स भी तैयार कर लें। ताकि परीक्षा के चंद घंटे पहले भी रिवाइज कर सकें।
  • लिटरेचर सेक्शन: अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में यह अत्यंत महत्वपूर्ण सेक्शन होता है। इसमें 44 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं। इसे पर्याप्त समय देना चाहिए। बच्चे प्रत्येक चैप्टर्स की सबसे पहले रीडिंग करें। फिर सवालों के उत्तर अपनी भाषा में दिए गए निर्देश व शब्दों में लिखकर अभ्यास करें।

परीक्षा के समय ख्याल रहे यह बात

  • दो नंबर के प्रश्न के उत्तर 30 शब्द यानी 4 से 5 लाइन और 3 नंबर के सवालों के उत्तर 75 शब्द यानी कम से कम 10 लाइन में जरूर लिखें।
  • अंग्रेजी के पेपर में सिर्फ एक दिन का गैप है। इसिलए अभी से रिवीजन शुरू कर दें। सभी प्रश्नों के उत्तर लिखकर याद करें। खुद से और शिक्षक से स्पेलिंग और ग्रैमेटिकल एरर्स चेक करा लें।
  • कीवर्ड रखें याद
  • अंग्रेजी के सभी प्रश्नों के उत्तर के एक या दो कीवर्ड अवश्य होते हैं, जिन्हें याद रखते हैं तो आंसर लिखने में आसानी होगी। उदाहरण के लिए द लास्ट लेसन के फ्रैंज, पार्टिसिपल, एम हैमल्, जर्मन को याद रखने से पूरा उत्तर याद रहता है।
  • दूसरे चैप्टर में साहेब, गोल्ड (रूपी और कोइन), बैंगल्स इंडस्ट्री के बारे में याद रखने से लगभग कई सवाल क्लियर हो जाते हैं। इसी तरह हर विषय में कुछ कीवर्ड हैं। जिन्हें याद रखने से आंसर जल्दी याद होते हैं। परीक्षा में कठिनाई नहीं होती।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story