Logo
election banner
MP board exam preparation tips: हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों के लिए जीव विज्ञान स्कोरिंग सब्जेक्ट है। कुछ बिंदुओं पर फोकस करें तो 100 फीसदी नंबर मिल सकते हैं।

MP board exam preparation tips: माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल (Board of Secondary Education Bhopal) की परीक्षाएं अलगे माह होनी हैं। स्टूडेंट्स तनाव में हैं कि कम से कम समय में बेहरत तैयारी कैसे करें। ऐसे में जरूरी है कि विद्यार्थी तनाव से दूर रहें और शांत मन से पढ़ाई करें। 

TEACHER Uma Sankar Vishwakarma Satna
TEACHER Uma Sankar Vishwakarma Satna

रणनीति बनाकर करें पढ़ाई 
विषय विशेषज्ञ उमाशंकर विश्वकर्मा ने बताया कि 12वीं कक्षा में जीव विज्ञान (biology) एक महत्वपूर्ण विषय है। इसमें रणनीति बनाकर  तैयारी करें तो अच्छा स्कोर किया जा सकता है। फ्लो चार्ट, शार्ट नोट्स, सैंपल पेपर और हाईलाइट वर्ड से प्रिपरेशन काफी आसानी हो जाती है। नंबर भी अच्छे मिलते हैं। 

तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बिंदु 

  1. सबसे पहले समय का ध्यान रखें समय का मैनेजमेंट करें कौन सा विषय कितने समय तक पढ़ना है उसको आपको मैनेज करना है 
  2. सैंपल पेपर का अभ्यास जरूरी है यह पेपर के पैटर्न के बारे में बताता है और अपनी क्षमता का अवलोकन करने को आसान बनाता है 
  3. शॉर्ट नोट्स बनाइएं दो-दो पेज के जो कि कम समय में  दोहराया जा सकता है 
  4. सरल और आकर्षक चित्रों की सहायता से अच्छे आरेख द्वारा अपने प्रश्न के उत्तर को प्रभावी बना सकते हैं
  5.  एनसीईआरटी की पुस्तकों से ही ज्यादा अभ्यास करें। क्योंकि इन्हीं से प्रश्न पूछे जाते हैं। एनसीईआरटी के जितने ब्लैक हेडिंग (हाईलाइट) वर्ड हैं, उनके शॉर्ट नोट्स बनाएं उनसे बनने वाले ऑब्जेक्टिव और रिक्त स्थान की पूर्ति, जोड़ी मिलाओ, वन वर्ड आंसर आदि।
  6. फ्लो चार्ट बनाकर चित्रों की सहायता से अपने प्रश्न को कनेक्ट करें और उसको सीमित कम शब्दों में समझाने की कोशिश करें
  7. पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं और अपनी पढ़ाई को ट्रिकी बनाएं परीक्षा हाल में शांत मन से उपस्थित हो। पेपर का पूर्ण रूप से अवलोकन करें शांत मन से पेपर को पढ़ें कौन से प्रश्न को पहले करना है इसको डिसाइड करें प्रश्न के उत्तर देने की शब्द सीमा का विशेष ध्यान रखें और अपने सही समय में प्रश्न का उत्तर हल करें 
  8.  पिछले वर्ष से ओएमआर शीट पैटर्न में प्रश्न पुस्तिका मिल रही है अतः ओएमआर शीट का अच्छे से अभ्यास कर ली और उसमें ज्यादा समय ना व्यस्त हो क्योंकि बच्चों को ओएमआर शीट भरने में समय जाता है इसलिए इसका अभ्यास करें उसके बारे में समझ ले 
  9. पूरक उत्तर पुस्तिका नहीं दी जानी है। अतः इसका विशेष ध्यान रखें आपको दी गई सीमित प्रश्न पुस्तिका में ही सारे उत्तरों को हल करना है 
  10. तथ्यों को रटने के स्थान पर लिखकर याद करें तो ज्यादा फायदा होगा 

 

5379487