MP में कड़ाके की ठंड: 27 जिलों में रात तो 20 में दिन का पारा 6 डिग्री तक गिरा, दतिया सबसे ज्यादा सर्द, 15 शहर कोहरे में डूबे

Satna weather
X
सतना में कोहरा छाया रहा। दिन का तापमान 19 डिग्री रहा तो रात में 7.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश में जमकर ठंड पड़ रही है। दतिया, गुना, ग्वालियर, राजगढ़ और सागर में रात का पारा पांच डिग्री से कम है। पिछले 24 घंटे में 27 जिलों में न्यूनतम तापमान 1 से 4.8 डिग्री तक गिरा है। 20 जिलों में दिन का पारा 6 डिग्री तक घटा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश पिछले 6 दिनों से कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। दतिया प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा है। यहां दिन का तापमान 13.6 तो रात का पारा सबसे कम 3.2 डिग्री है। पिछले 24 घंटे में 27 जिलों में रात का पारा 1 से 4.8 डिग्री तक गिरा है। 20 जिलों में दिन का तापमान 1 से 6.1 डिग्री तक कम हुआ है। 15 जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे है तो 8 जिलों में दिन का तापमान 15 डिग्री से इससे कम है। इन जिलों कोल्ड-डे जैसी स्थिति है। रविवार सुबह भोपाल में घना कोहरा रहा। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा सहित 15 जिलों में कोहरा छाया रहा।

अगले दो दिन और ज्यादा रहेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बर्फीली हवा, वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में हल्की बारिश, कोल्ड-डे, शीतलहर और कोहरे का असर है। आने वाले 2 दिन में उत्तरी हवाओं का असर ज्यादा रहेगा। इस कारण कोल्ड-वेव और कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी। कोहरा छंटने के आसार हैं।

प्रदेश के बड़े शहरों में ठंड के हालात

शहर अधिकतम न्यूनतम
भोपाल 21.7 7.4
इंदौर 23 9
जबलपुर 14.3 8
ग्वालियर 15.8 4.1
उज्जैन 23.5 8.8

इन जिलाें में रात को सबसे ज्यादा ठंड

जिला न्यूनतम
दतिया 3.2
ग्वालियर 4.1
राजगढ़ 4.4
सागर 4.7
गुना 4.6
खजुराहो 6.0
नौगांव 6.0
सतना 6.2
पचमढ़ी 6.4
दमोह 6.5

यहां अधिकतम तापमान सबसे कम

जिला अधिकतम तापमान
दतिया 13.6
खजुराहो 14.2
जबलपुर 14.3
नौगांव 15
टीकमगढ़ 15
सतना 15
उमरिया 15.7
ग्वालियर 15.8
रीवा 17.2
दमोह 18
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story