Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने MP में 24 उम्मीदवारों का किया ऐलान, शिवराज को मिला टिकट, पांच सीटों पर बदले चेहरे

Shivraj, Scindia and VD
X
पहली सूची में शिवराज, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सहित कई दिग्गजों के नाम
लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा की पहली लिस्ट जारी की गई। भाजपा ने मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। शिवराज सिंह चौहान को विदिशा, वीडी शर्मा को खजुराहो और ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से मैदान में उतारा है।

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी है। मध्यप्रदेश की 24 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट समेत 5 सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से मैदान में उतारा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को खजुराहो, ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना, भोपाल से आलोक शर्मा और सतना से गणेश सिंह को लोकसभा के रण में उतारा है।

मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है
पहली सूची आते ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया है। शिवराज ने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा। इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है।

जानें, किसे, कहां से मैदान में उतारा

लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी
विदिशा शिवराज सिंह चौहान
खजुराहो वीडी शर्मा
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया
भोपाल आलोक शर्मा
सतना गणेश सिंह
मुरैना शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड संध्या राय
ग्वालियर भारत सिंह कुशवाह
सागर डॉ. लता वानखेड़े
टीकमगढ़ डॉ. वीरेंद्र खटीक
दमोह राहुल लोधी
रीवा जनार्दन मिश्रा
सीधी डॉ. राजेश मिश्रा
शहडोल हिमाद्री सिंह
जबलपुर आशीष दुबे
मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद दर्शन सिंह चौधरी
राजगढ़ रोड़मल नागर
देवास महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर सुधीर गुप्ता
रतलाम अनीता नागर सिंह चौहान
खरगोन गजेंद्र पटेल
खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल दुर्गादास उईके

इन नेताओं के कटे टिकट

लोकसभा सीट इनके कटे टिकट इन्हें दिया मौका
भोपाल प्रज्ञा सिंह ठाकुर पूर्व मेयर आलोक शर्मा
गुना केपी यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया
विदिशा रमाकांत भार्गव शिवराज सिंह चौहान
ग्वालियर विवेक शेजवलकर भारत सिंह कुशवाह
रतलाम जीएस डामोर अनीता नागर सिंह चौहान

इन सीटों पर बदले चेहरे

सीट 2024 2019 वर्तमान
मुरैना शिवमंगल सिंह तोमर नरेंद्र सिंह तोमर तोमर विस अध्यक्ष हैं
सीधी डॉ. राजेश मिश्रा रीति पाठक रीति अभी विधायक हैं
होशंगाबाद दर्शन सिंह चौधरी राव उदय प्रताप अभी कैबिनेट मंत्री हैं
जबलपुर आशीष दुबे राकेश सिंह कैबिनेट मंत्री हैं
दमोह राहुल लोधी प्रहलाद पटेल कैबिनेट मंत्री

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story