भोपाल: स्वास्थ्य सेवाओं में Ai की भूमिका पर हुई चर्चा, समारोह में प्रतिष्ठित संस्थानों के वक्ता हुए शामिल

MANIT Bhopal
X
MANIT Bhopal
राजधानी स्थित मैनिट के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग इंजीनियरिंग विभाग ने 16 से 20 दिसंबर के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन हेल्थ केयर एप्लीकेशन-द्वितीय पर पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया।

भोपाल( संजीव सक्सेना)। राजधानी स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT Bhopal) के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग इंजीनियरिंग विभाग ने 16 से 20 दिसंबर के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन हेल्थ केयर एप्लीकेशन-द्वितीय पर पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस समारोह में स्वास्थ्य सेवाओं में एआई के इस्तेमाल को लेकर जानकारी दी गई।

संकाय विकास कार्यक्रम ने आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और एम्स भोपाल सहित प्रतिष्ठित संस्थानों के वक्ताओं को आकर्षित किया है, जो स्वास्थ्य देखभाल अनुप्रयोगों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एकीकरण और महत्व पर अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं में एआई की भूमिका
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बदलने, नैदानिक प्रक्रियाओं में सुधार करने और उपचार विकल्पों को आगे बढ़ाने में एआई की भूमिका की गहन समझ प्रदान करना है। यह पहल अत्याधुनिक ज्ञान को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवा में एआई के लगातार विकसित क्षेत्र में योगदान करने के लिए है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ईसीई के विभागाध्यक्ष (एचओडी) प्रोफेसर आरएन यादव और प्रोफेसर आदित्य गोयल ने की। कार्यक्रम समन्वयकों में डॉ. अल्पना पांडेय, डॉ. भावना प्रकाश श्रीवास्तव और डॉ. वरुण बजाज शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story