गुना में रेलवे स्टेशन भरभराकर गिरा: बाल-बाल बचे लोग, टिकट काउंटर बंद होने से यात्री परेशान

Kumbhraj Railway Station
X
Kumbhraj Railway Station
मध्यप्रदेश के गुना में बड़ा हादसा हो गया। कुंभराज रेलवे स्टेशन का छज्जा 8 अगस्त को अचानक भरभराकर गिर गया। शुक्र है कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Kumbhraj Railway Station: गुना में बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। कुंभराज रेलवे स्टेशन का छज्जा गुरुवार सुबह 5 बजे भरभराकर गिर गया। शुक्र है कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है। हादसे के बाद टिकट काउंटर को बंद कर दिया है। काउंटर बंद होने से इंदौर से गुना आने-जाने वाली ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री टिकट नहीं ले पा रहे हैं।

बांस-बल्लियों के सहारे टिका था छज्जा
जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग करीब 60 साल पुरानी है। बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा जर्जर हो गया था। इसकी वजह से नई बिल्डिंग में रेलवे स्टेशन संचालित हो रहा था। पुरानी बिल्डिंग के आगे का छज्जा बांस की बल्लियों के सहारे टिका था। जर्जर बिल्डिंग में टिकट काउंटर चल रहा है। हादसे के वक्त कुछ लोग काउंटर से टिकट ले भी रहे थे। हादसे के बाद यह काउंटर भी बंद कर दिया है। शुक्र है कि छज्जा गिरने से कोई चोटिल नहीं हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story