ऑनर किलिंग: गुना के युवक की राजस्थान में हत्या, साक्ष्य छिपाने सड़क किनारे फेका शव, पिता-पुत्र अरेस्ट

Agra Double Murder
X
Agra Double Murder
गुना में चचौड़ा क्षेत्र के फाट्यापुरा मजरा निवासी सोनू भील 14 सितंबर को मेला देखने गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। 16 को उसका शव झालावाड़ जिले के उमरथाना रोड पर पड़ा मिला।

Guna Honor Killing: मध्य प्रदेश के गुना जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। चांचौड़ा क्षेत्र के फाट्यापुरा निवासी आदिवासी युवक राजस्थान की एक लड़की से प्रेम करता था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजनों को यह सब पसंद नहीं था। उन्होंने शराब पार्टी के बाहने युवक को घर बुलाया और देर रात हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

दरअसल, फाट्यापुरा मजरा निवासी सोनू भील 14 सितंबर को डोल ग्यारस का मेला देखने गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। 16 सितंबर को उसका शव झालावाड़ जिले के उमरथाना रोड पर पड़ा मिला था। जहां से परिजन उसे चांचौड़ा अस्पताल ले आए। यहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस को जांच में पता चला कि सोनू भील झालावाड़ जिले के महराजपुरा निवासी एक लड़की से बात करता था। इसी बात को लेकर 14 सितंबर की रात में उसका रघुवीर भील और उसके बेटे से विवाद हुआ था। इस झगड़े के बाद सोनू लापता था। 16 सितंबर को उसका शव नाले के पास पड़ा मिला। शरीर पर चोट के निशान भी थे।

यह भी पढ़ें: Bhopal News: मैनिट में BSc स्टूडेंट ने लगाई फांसी, दतिया का रहने वाला था युवक

पुलिस ने मोबाईल लोकेशन ट्रेस की तो महाराजपुरा में मिली। जिसके बाद रघुवीर भील (55) पुत्र मांगीलाल और सोनू भील (18) पुत्र रघुवीर भील को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह गुमराह करते रहे, लेकिन सख्ती दिखाने पर जुर्म कबूल लिया।

यह भी पढ़ें: हिसार में ऑनर किलिंग: पार्क में घूमने आए पति पत्नी की गोली मारकर हत्या, दो माह पहले ही किया था प्रेम विवाह

आरोपियों ने बताया कि 14 सितंबर को डोल ग्यारस मेले के बाद महाराजपुरा निवासी सोनू भील ने दारू पार्टी के लिए घर बुलाया था। जहां लड़की से बात करने को लेकर दोनों विवाद हो गया। आसपास के लोगों से झगडा शांत करा दिया, लेकिन बाद में रघुवीर और उसके लड़के ने सिर में डंडे हमला कर हत्या कर दी। बाद में खेत पर लगी तार पर फेंक दिया। अलसुबह दोंनो ने सोनू का शव मक्का के खेत में छिपा दिया। 15 सितंबर की रात रघुवीर और उसके बेटे ने उसे ऊमरथाना रोड पर नाले के पास फेंक दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story