MP Politcs: पटवारी के 'पद खरीदने वाले' बयान पर भड़के CM, कहा-अफसरों की निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता 

Jitu Patwari Letter to CM Mohan Yadav
X
'सिर्फ भाजपा विधायकों को मिल रही विकास निधि': जीतू पटवारी के आरोपों पर कितना दम; मोहन सरकार के मंत्रियों ने दिया जवाब।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार, 13 सितंबर को नर्मदापुरम कलेक्टर पर पद खरीदने का आरोप लगाया था, जिसे सीएम मोहन यादव ने अधिकारी-कर्मचारियों का अपमान बताया है।

Madhya Pradesh Politcs : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है। नर्मदापुरम में पटवारी ने नर्मदापुरम कलेक्टर पर रुपए देकर पद प्राप्त करने का आरोप लगाया था। जिस पर सीएम मोहन यादव ने कहा रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठ नहीं गई।

सीएम मोहन यादव ने कहा, कांग्रेस 20 सालों से प्रदेश की सत्ता से दूर है। बीच में कुछ समय मिला, लेकिन वह सरकार चला नहीं पाए। अब कांग्रेस अध्यक्ष जिस तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे हैरानी हो रही है। नर्मदापुरम में उन्होंने जिस भाषा का उपयोग किया है, वह समूचे अधिकारी-अधिकारियों का अपमान है। पटवारी को माफी मांगनी चाहिए।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, अधिकारी-कर्मचारियों का अपमान उचित नहीं है। वह पूरी निष्ठा और शिद्दत से कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार अधिकारी-कर्मचारियों के साथ खड़ी है। उनकी निष्ठा और व्यवस्था पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। बेखौफ होकर वह जनता की बेहतरी के लिए काम करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार इसी तरह से ठोस काम करती रहेगी।

यह भी पढ़ें: Sarsi Island: मध्य प्रदेश में बन रहा है मालदीव, पर्यटन में आएगा जबरदस्त बूम
पटवारी बोले-पैसे लेकर काम करते हैं कर्मचारी
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव के बयान पर पलटवार किया है। कहा, मध्य प्रदेश में एक ऐसा आदमी ले आओ, जो बिना पैसे के किसी सरकारी विभाग में काम करा सके। कर्मचारी पैसे लेकर काम करते हैं। हम जनता का दर्द सरकार तक पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री को 9 महीने में घोषणा-पत्र का एक भी वादा याद नहीं आया।

यह भी पढ़ें: MP के फौलादी एक्सप्रेस-वे : बेहतर कनेक्टिविटी के साथ बढ़ेगी इंडस्ट्रियल ग्रोथ, निवेश और रोजगार के भी मौके
यह है जीतू पटवारी का बयान
नर्मदापुरम में शुक्रवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि होशंगाबाद कलेक्टर ने पैसे देकर यह पद खरीदा है। स्टिंग किया जाए तो तथ्य सामने आ जाएंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसानों की मांगें पूरा करने की मांग की है। कहा, जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा, न हम चैन से बैठेंगे और न सरकार को चैन से सोने देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story