पांढुर्णा में भीषण हादसा: 100 की रफ्तार से दौड़ रही बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, 5 की दर्दनाक मौत

Tempo driver became victim of road accident.
X
सड़क हादसे का शिकार हुआ टेंपो चालक। 
मध्यप्रदेश के पांढुर्णा में गुरुवार रात भीषण हादसा हो गया। भोपाल से हैदराबाद जा रही तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर 25 फीट गहरी खारी में गिर गई। हादसे में 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई।

Pandhurna Road Accident: पांढुर्णा में गुरुवार रात को भीषण हादसा हो गया। भोपाल से हैदराबाद जा रही तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। एक्सीडेंट में 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। 39 घायल हैं। 16 लोगों के गंभीर हालत में नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। दो मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने बस ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया है।

चीख-पुकार मची तो टूटी नींद
पुलिस के मुताबिक, वर्मा कंपनी की बस नंबर- CG 07 CG 2871 तिगांव के मोहि घाट पर पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद एक छोटी पुलिया को तोड़कर 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। जैसे ही बस पलटी तो चीख-पुकार मच गई। हादसे में नर्मदापुरम निवासी दीपक पिता किशन कोकाड़िया (29), हैदराबाद के बुद्धनगर निवासी वेंकट रेड्डी (49) और यूपी के रहने वाले मोहम्मद कुड़्दू (60 की मौत हुई है। दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई।

तेज बारिश के बीच भीषण हादसा
जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने एक ढाबे पर खाना खाने के लिए बस रोकी थी। सभी यात्रियों ने खाना खाया। इसके बाद बस रवाना हो गई। बस की स्पीड 100 से ज्यादा थी। बारिश भी लगातार हो रही थी। जैसे ही बस मोहि घाट की सबसे बड़ी ढलान पर पहुंची तो हादसा हो गया। हादसे के बाद मोहि घाट के बंदरिया ढाबा संचालक अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे। घायलों को बाहर निकालकर लहूलुहान हालत में निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

कमलनाथ ने जताया दुख
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बस दुर्घटना पर दुखद जताया है। कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि भोपाल से हैदराबाद जा रही यात्री बस के गुरुवार रात पांढुर्णा के मोहि घाट पर पलट जाने से 5 लोगों की मृत्यु और 39 लोगों के घायल होने की दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story