उज्जैन कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: Publisher से सांठगांठ करने वाले 14 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख का जुर्माना, सात दिन की दी मोहलत

Big action of Ujjain Collector
X
Big action of Ujjain Collector
Big action of Ujjain Collector: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने Publisher के साथ सांठगांठ करने वाले 14 निजी स्कूलों पर कार्रवाई की है। सभी स्कूलों पर कलेक्टर ने दो-दो लाख का जुर्माना ठोका है।

Ujjain Collector Big action: 14 निजी स्कूलों की Publisher के साथ सांठगांठ मिलने पर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी स्कूलों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। साथ ही सभी स्कूलों के संचालक और प्राचार्य को 7 दिन के अंदर जुर्माने की राशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं। मामला उज्जैन शहर का है। सभी 14 स्कूल Publisher के साथ मिलीभगत कर अभिभावकों को तय दुकानों से किताब-यूनिफार्म खरीदने और फीस स्ट्रेक्चर की जानकारी नहीं दे रहे थे। शिकायत मिलने पर उज्जैन कलेक्टर ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

जांच-पड़ताल में सांठगांठ मिलने के बाद कार्रवाई
कलेक्टर सिंह ने बताया कि Publisher से सांठगांठ की शिकायत के बाद टीम स्कूलों में जांच करने पहुंची। टीम ने स्कूल में जाकर बच्चों से बात की जिस पर टीम को बच्चों ने बताया कि स्कूल से तय दुकान से किताब और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए कहा था। इसके बाद टीम ने पड़ताल की तो दुकानदार के साथ स्कूलों की सांठगांठ मिली। टीम की रिपोर्ट के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की है।

स्कूल संचालक नहीं डाल पाएंगे दबाव
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी करके कहा था कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर ब्रेक लगेगा। कोई स्कूल संचालक पेरेंट्स पर यूनिफॉर्म और बुक्स के लिए कोई दवाब नहीं डाल सकेंगे। अगर दबाव डाला जाता हैं तो FIR दर्ज होगी। SDM-तहसीलदार स्तर पर टीमें भी बनाई गई हैं, जो शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

इन स्कूलों पर कलेक्टर ने ठाेका 2-2 लाख का जुर्माना

  • सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल देवास रोड
  • क्रिस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल मालनवासा
  • निर्मला कॉन्वेंट स्कूल प्रेम नगर देवास रोड
  • सेंट पाल कॉन्वेंट हाई स्कूल पंचक्रोशी मार्ग आगर रोड
  • ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज उज्जैन
  • सेंट थॉमस स्कूल पंवासा मक्सी रोड
  • कार्मल कॉन्वेंट चक कमेड़ तहसील घट्टिया
  • सेंट थॉमस स्कूल बड़नगर
  • इंटरनेशनल स्कूल तराना
  • दिनाह कॉन्वेंट स्कूल तराना
  • जीनदत्ता इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन महिदपुर
  • एमपीएस अकादमी महिदपुर
  • इम्पीरियल इंटरनेशनल स्कूल खाचरौद
  • सेंट मार्टिन स्कूल बड़नगर
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story