Weather Update: सतना में बारिश, ग्वालियर में तीखी धूप, अगले दो दिन में MP से विदा हो जाएगा मानसून 

MP Weather Update
X
MP Weather Update
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 4 अक्टूबर से एक्टिव लो प्रेशर एरिया अब कमजोर पड़ने लगा है। अगले 2-3 दिन में मध्य प्रदेश से मानसून विदा हो जाएगा।  

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का रुख तेजी से बदल रहा है। दिन में तेज धूप और रात में ओस की बूंदें सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 2-3 दिन में एमपी के सभी जिलों से मानूसन विदा हो जाएगा। ग्वालियर चंबल, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और सागर संभाग से पहले ही मानसून विदा हो चुका है। रीवा, जबलपुर और शहडोल में बूंदाबांदी और बादल की स्थिति बनी हुई है। रविवार को सतना में 16 मिमी बारिश हुई है।

कमजोर पड़ने लगा सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बंगाल की खाड़ी में 4 अक्टूबर से लो प्रेशर एरिया एक्टिव है, जिस कारण विंध्य में बूंदाबांदी का यह सिलिसला जारी है। हालांकि, यह सिस्टम अब कमजोर पड़ने लगा है। लिहाजा, एमपी के इस हिस्से भी एक दो दिन में मानसून की विदाई संभव है।

रविवार को सबसे गर्म रहा ग्वालियर
मध्य प्रदेश में रविवार को कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप की स्थिति बनी रही। सर्वाधिक 36.5 डिग्री तापमान ग्वालियर जिले में रिकॉर्ड किया गया। जबकि, सतना रीवा सहित कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश भी हुई। सतना में रविवार को 16 मिमी पानी गिरा है। खजुराहो में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि, यहां का तापमान 35.4 डिग्री रहा। मंडला, छतरपुर, गुना और दमोह जिले में भी पारा 35 डिग्री के पार रहा। ग्वालियर में रविवार को भारत-बांग्लादेश टी20 क्रिकेट मैच था। लेकिन भीषण गर्मी के बावजूद किक्रेट प्रेमियों का उत्साह बरकरार रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story