Logo
election banner
24 former minister evicted from bungalows Bhopal: बंगला खाली न करने वालों में कमल पटेल, मीना सिंह, दीपक जोशी, उषा ठाकुर, इमरती देवी, रामपाल सिंह, महेंद्र सिसोदिया सहित 28 नेता हैं।

24 former minister evicted from bungalows Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सकरारी बंगले खाली न करने पर पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों को बेदखली का नोटिस जारी किया गया है। प्रशासन की ओर से 24 पूर्व मंत्री और 4 पूर्व विधायक यानी कुल 28 नेताओं के यहां नोटिस चस्पा किया गया है। बंगला खाली न करने वालों में कुछ विधायक भी हैं, जो शिवराज सरकार में मंत्री थे, लेकिन मोहन यादव सरकार में उन्हें मंत्री पद नहीं मिला।

बंगला खाली न करने वालों में कमल पटेल, मीना सिंह, दीपक जोशी, उषा ठाकुर, इमरती देवी, रामपाल सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित 28 नेताओं के नाम शामिल हैं। राज्य सरकार के अफसरों ने बताया कि बंगला खाली नहीं किया तो एक और नोटिस देकर 10 दिन का अंतिम अल्टीमेटम दिया जाएगा। इसके बाद ताला तोड़कर बंगला खाली कराए जाएंगे। 

सरकारी बंगलों को लेकर यह हैं नियम
संपदा संचालनालय गृह विभाग से जारी नोटिस में कहा गया कि पूर्व मंत्री और विधायक लोक परिसर का अनधिकृत उपयोग कर रहे हैं। नियमों के मुताबिक, उन्हें बेदखल किए जाने का प्रावधान है। या तो वह  लोक परिसर (बेदखली) अधिनियम 1974 (46 सन 1974) की धारा 4 की उपधारा (1) में प्राप्त शक्तियों के तहत बंगला खाली न करने का कारण बताएं अथवा प्रस्तावित बेदखली आदेश लागू किया जाएगा। सभी 28 नेताओं को 29 फरवरी तक बंगला खाली करने के लिए कहा गया, लेकिन अवधि समाप्त हो गई है।

गिरीश गौतम सहित इन्होंने खाली किए बंगले 
गृह विभाग ने बताया कि विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम के साथ पूर्व मंत्री ओपी सखलेचा, राजवर्धन सिंह, प्रेम सिंह पटेल व संजीव सिंह व बिसाहूलाल सिंह ने बंगले खाली कर दिए हैं। शेष जिन पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने बंगले खाली होने की सूचना गृह विभाग को नहीं दी। इनके खिलाफ बेदखली की कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। 

5379487