मानव तस्करी: जबलपुर में अच्छी जॉब का आफर देकर कर्नाटक और तेलांगना ले गए थे 45 श्रमिक, बंधक बनाकर कराई जा रही दिहाड़ी

MP News: पन्ना जिले के अलग-अलग इलाकों से अनुसूचित जनजाति वर्ग के 45 मजदूरों को बंधक बनाकर कर्नाटक और तेलंगाना में मजदूरी कराई जा रही थी। मानव तस्करी से जुड़े लोग उन्हें जबलपुर में अच्छी जॉब दिलाने का ऑफर देकर ले गए थे, लेकिन जबलपुर की बजाय 27 लोगों को सीधे कर्नाटक और 18 को तेलंगाना ले गए। वहां बंधक बनाकर कई माह से मजदूरी कराई जा रही थी।
मानव तस्करों द्वारा पन्ना जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 45 श्रमिक बंधुओं को कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी। ये तस्कर श्रमिकों को जबलपुर में अच्छी मजदूरी दिलाने का झूठ बोलकर उन्हें पन्ना से बहला-फुसलाकर ले गए थे। pic.twitter.com/CFqLtQcfPH
— VD Sharma (@vdsharmabjp) January 28, 2024 स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कुछ दिनों पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को इस घटना की जानकारी दी थी। जिस पर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दोनों स्टेट के मुख्यमंत्रियों रेवंत रेड्डी और सिद्धारमैया को पत्र लिखा था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर तत्काल मजदूरों को मुक्त कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद तेलंगाना से 14 श्रमिकों को मुक्त को करा दिया गया है। इन लोगों को करीमनगर बंधक बनाया गया था।
फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर जताया आभार
भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रविवार दोपहर तेलंगाना से मुक्त कराए गए श्रमिकों की फोटो शेयर कर X पर बताया कि करीम नगर पुलिस उन्हें लेकर पन्ना के लिए रवाना हो चुकी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पन्ना जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि बंधक श्रमिकों को मुक्त कराने में दोनों राज्य की सरकारों को निर्देशित किया गया था। श्रमिक के मुक्त होने की सूचना से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
