Ek Ped Maa Ke Naam: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में रोपा पौधा, बोले-मध्यप्रदेश में 5.5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे

Ek Ped Maa Ke Naam
X
Ek Ped Maa Ke Naam
Ek Ped Maa Ke Naam: CM डॉ. मोहन यादव ने आंवले का पौधा रोपकर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ किया। शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में पौधा रोपने के बाद सीएम ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में 5.5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

Ek Ped Maa Ke Naam: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आंवले का पौधा रोपकर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ कर दिया। भोपाल के जंबूरी मैदान में पौधा रोपने के बाद सीएम ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में 5.5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। भोपाल में ही 12 लाख पौधे लगाए जाने हैं। सबसे ज्यादा साढ़े 9 लाख पौधे वन विभाग रोपेगा।

मुखर्जी विकास भवन सभागृह का लोकार्पण
सीएम ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर अरेरा हिल्स स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विकास भवन सभागृह का लोकार्पण किया। लालघाटी चौराहे श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

CM की पोस्ट: हमारा कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण...
सीएम मोहन यादव ने पौधरोपण के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि हमारा कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण...। सीएम ने आगे लिखा है कि आज जंबूरी मैदान, भोपाल में आयोजित 'एक पेड़ मां के नाम अभियान' अंतर्गत वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता की। भोपालवासियों का 12 लाख पौधे रोपने का संकल्प पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा, जो अन्य शहरों को प्रेरित करेगा।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा का अनावरण

ये रहे मौजूद
जंबूरी मैदान में हुए पौधरोपण कार्यक्रम में भाजपा एमपी भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story