आतंकियों को छोड़ेंगे नहीं : देश पर हमला बर्दाश्त नहीं, अंबाला में अनिल विज ने कांग्रेस और पाकिस्तान दोनों को लताड़ा 

Minister Anil Vij talking to journalists in Ambala.
X
अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते मंत्री अनिल विज।
हरियाणा मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर पलटवार कर कहा कि यह समय एकता का है। पाकिस्तान को चेताया- आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Anil Vij said terrorists not spare : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अपने बेबाक तेवरों के साथ कांग्रेस और पाकिस्तान दोनों पर तीखा हमला बोला है। जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले और कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर पोस्टर के जरिए तंज कसने के बाद विज ने दो टूक कहा कि यह समय देश को एकजुट करने का है, राजनीति करने का नहीं।

अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश संकट में होता है, तब राजनीति नहीं, बल्कि एकता की जरूरत होती है। कांग्रेस का पीएम मोदी पर पोस्टर ट्वीट करना दुर्भाग्यपूर्ण है। युद्ध का समय सवाल-जवाब करने का नहीं, बल्कि देश के साथ खड़े होने का है। उन्होंने कहा हर भारतवासी को आज यह प्रण लेना चाहिए कि मोदी जी, आप लड़ाई लड़ो, हम आपके साथ हैं। विज ने स्पष्ट किया कि ऐसे नाजुक समय में सिर्फ सवाल खड़े करना देशविरोधी मानसिकता को बढ़ावा देना है।

आतंकियों और पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी

विज ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर हमले के पीछे पाकिस्तान के पूर्व SSG कमांडर हाशिम मूसा का नाम सामने आया है। अगर पाकिस्तान इसमें शामिल नहीं है तो वह क्यों अपने बच्चों को विदेशों में छिपा रहा है? जो चोर होता है, वह खुद कभी नहीं मानता कि उसने चोरी की है। विज ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का समर्थन कर कहा मोदी जी ने जो कहा है, वह कर के दिखाएंगे। आतंकियों को चाहे पाकिस्तान में कहीं भी छिपा दिया जाए, भारत उन्हें ढूंढ निकालेगा और माफ नहीं करेगा।

पाकिस्तान चाहे जहां भेजे आतंकियों को, बच नहीं पाएंगे

भारत की सख्त रणनीति के बाद पाकिस्तान ने आतंकी लॉन्च पैड खाली कराए हैं और उन्हें कैंपों में शिफ्ट किया है। इस पर विज ने कहा वे चाहे जहां छिप जाएं, रहेंगे तो पाकिस्तान में ही। भारत उन्हें ढूंढ कर खत्म करेगा। बार-बार हमारी शांति भंग करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।

कश्मीर की तरक्की से चिढ़ा पाकिस्तान

विज ने कहा कश्मीर की खुशहाली और तरक्की देखकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। कश्मीर में अब तक लगभग पौने दो करोड़ पर्यटक आ चुके हैं, जिससे वहां की अर्थव्यवस्था फल-फूल रही है। पाकिस्तान को यह रास नहीं आ रहा, इसलिए वह हमलों को अंजाम दे रहा है। उन्होंने कहा अगर कभी हिंदू समाज ने तय कर लिया कि हम वैष्णो देवी, अमरनाथ यात्रा या कश्मीर जाना बंद कर देंगे तो वहां की अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी। पाकिस्तान की साजिशें अब ज्यादा देर तक नहीं चलेंगी।

कांग्रेस को दो टूक- देश पहले, राजनीति बाद में

कांग्रेस द्वारा पोस्टर पर किए गए कटाक्ष को खारिज करते हुए विज ने कहा देश के कठिन समय में कांग्रेस का यह व्यवहार शर्मनाक है। भारत एक परिवार है और परिवार पर हमला हो तो सबको मिलकर सामना करना चाहिए, न कि घर के अंदर ही कलह मचाई जाए।

ये भी पढ़े : चंडीगढ़ पुलिस के ASI से ऑनलाइन ठगी : हॉटस्टार रिचार्ज के चक्कर में 4 लाख रुपये गंवाए, 37 मिनट तक उलझाए रहे ठग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story