पहलगाम हमले का असर : अंबाला में 42 पाकिस्तानी व बांग्लादेशियों की घर-घर जांच, अवैध रूप से रहने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Ambala DC Ajay Singh Tomar.
X
अंबाला डीसी अजय सिंह तोमर।
पहलगाम हमले के बाद अंबाला में 42 पाकिस्तानी नागरिकों और बांग्लादेशियों की घर-घर जांच शुरू, अवैध रूप से रह रहे लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

पहलगाम हमले के बाद अंबाला में अलर्ट मोड : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसका असर अब हरियाणा के अंबाला जिले में भी देखने को मिल रहा है, जहां जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों की गहन जांच शुरू कर दी है। गृह विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अंबाला में वर्तमान में 42 पाकिस्तानी नागरिक निवास कर रहे हैं।

जिला उपायुक्त अजय सिंह तौमर ने बताया कि इन सभी नागरिकों की जांच की जा रही है कि क्या वे वैध रूप से भारत में रह रहे हैं या नहीं, जिनके वीजा की वैधता समाप्त हो चुकी है, उन्हें देश छोड़ने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके थे। अब यह अंतिम चेतावनी दी जा रही है कि अगर वे अब भी भारत में रुके पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बांग्लादेशियों पर भी सख्त नजर

सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं, बल्कि अंबाला जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की भी पहचान की जा रही है। डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस विभाग को इनपुट मिला है कि कुछ बांग्लादेशी बिना किसी वैध दस्तावेज के जिले में रह रहे हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने इन नागरिकों के ठिकानों पर जाकर घर-घर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस, सीआईडी और अन्य खुफिया एजेंसियां सक्रिय

इस पूरे ऑपरेशन में सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि सीआईडी और अन्य खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं। जिला प्रशासन की निगरानी में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अंबाला में अवैध रूप से न रह सके। खासतौर पर ऐसे पाकिस्तानी नागरिक, जिनका वीजा रद्द हो चुका है और फिर भी वे भारत में मौजूद हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियां कोई चूक नहीं होने देना चाहतीं

हालांकि प्रशासन ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अंबाला में की जा रही यह कार्रवाई सीधे तौर पर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी है या नहीं, लेकिन इस सख्ती से साफ है कि सुरक्षा एजेंसियां कोई चूक नहीं होने देना चाहतीं। पिछले वर्षों में कई बार यह देखा गया है कि भारत में अवैध रूप से रह रहे नागरिक, आतंकी नेटवर्क या जासूसी गतिविधियों से जुड़े पाए गए हैं। ऐसे में प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ हर संदिग्ध की जांच में जुटा है।

हर विदेशी नागरिक की स्थिति को फिर से खंगाला जाएगा

डीसी अजय सिंह तौमर के मुताबिक आने वाले दिनों में जिले में रहने वाले हर विदेशी नागरिक की स्थिति को फिर से खंगाला जाएगा। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंबाला में किसी को भी गैरकानूनी रूप से रहने नहीं दिया जाएगा, चाहे वह किसी भी देश का नागरिक हो।

ये भी पढ़े : KYC अपडेट के नाम पर बिछाया जाल : ऐप डाउनलोड कराकर FD पर ले लिया लोन, 5.5 लाख रुपये ठगे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story