पकड़े गए दो पाकिस्तानी नागरिक : रायगढ़ जिले में अवैध रूप से थे निवासरत, फर्जी तरीके से बनवाया था मतदाता परिचय पत्र

Two Pakistani nationals arrested
X
पुलिस ने अवैध रूप से निवासरत दो पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा
रायगढ़ जिले में अवैध रूप से रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दोनों के पास से कई फर्जी दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अवैध रूप से रह रहे नागरिकों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच पुलिस को दो पाकिस्तानी नागरिकों के रहने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम कोडातराई में दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों फर्जी दस्तावेज के आधार पर जिले में निवास कर रहे थे।

ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिन्होंने भारतीय नागरिकता प्राप्त किए बिना अवैध रूप से मतदाता परिचय पत्र बनवा लिया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पूछताछ में पता चला कि अर्निश शेख और ईफ्तिखार शेख पाकिस्तानी नागरिक हैं। मौके पर वीजा, पासपोर्ट, मतदाता परिचय पत्र और बैंक पासबुक जैसे दस्तावेजों की जांच की गई।

फर्जी तरीके से बनवाया था वोटर आईडी

जाँच में पासपोर्ट पाकिस्तान का और वीजा एलटीवी प्रकार का पाया गया है जो वैध है। दोनों ने भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म नंबर 6 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदान परिचय और अन्य दस्तावेज तैयार कराया है। वहीं पुलिस ने आरोपी आरोपित ईफ्तिखार शेख और अर्मिश शेख के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

कराची के रहने वाले हैं दोनों

पकड़े गये आरोपी का नाम इफ्तिखार शेख पिता याकूब शेख उम्र 29 वर्ष और अर्मिश शेख पति मो. ईकबाल 25 वर्ष है। दोनों पाकिस्तान के लांडी, कराची के रहने वाले हैं। जो वर्तमान में कोड़ातराई थाना जूटमिल रायगढ़ में अवैध तरीके से निवास पर कर रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story