चंडीगढ़ पुलिस के ASI से ऑनलाइन ठगी : हॉटस्टार रिचार्ज के चक्कर में 4 लाख रुपये गंवाए, 37 मिनट तक उलझाए रहे ठग 

Symbolic photo.
X
प्रतीकात्मक फोटो।
चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई से ठगों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिचार्ज के नाम पर 4 लाख रुपये ठग लिए। फोन पर एक व्यक्ति ने खुद को ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बताते हुए ईमेल और पासवर्ड पूछ लिया।

चंडीगढ़ पुलिस के ASI से ऑनलाइन ठगी : चंडीगढ़ में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ताजा मामला शहर के एक पुलिस अधिकारी का सामने आया है। चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई ओम प्रकाश को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाकर ठगों ने उनके खाते से 4 लाख रुपये हड़प लिए। यह घटना डिज्नी प्लस हॉटस्टार के रिचार्ज ऑफर के चक्कर में घटित हुई, जिसमें ठगों ने उन्हें कस्टमर केयर के नाम पर पूरी तरह से फंसा लिया।

रिचार्ज ऑफर के चक्कर में हुआ ठगी का शिकार

सेक्टर-40 के निवासी ओम प्रकाश टीवी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार चैनल देख रहे थे। इस दौरान उन्हें एक क्यूआर कोड दिखाई दिया, जो तीन महीने के लिए 149 रुपये में रिचार्ज का ऑफर दे रहा था। ओम प्रकाश ने स्क्रीन पर दिखाए गए क्यूआर कोड को स्कैन किया और गूगल पे के माध्यम से भुगतान कर दिया। हालांकि, रिचार्ज के बावजूद चैनल चालू नहीं हुआ, जिससे वह परेशान हो गए।

कस्टमर केयर पर संपर्क किया और फिर फंसा लिया

चैनल न चलने पर ओम प्रकाश ने गूगल पर हॉटस्टार कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और उस नंबर पर कॉल किया। फोन पर एक व्यक्ति ने खुद को ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बताते हुए ओम प्रकाश से उनकी ईमेल और पासवर्ड पूछ लिया। ठग ने उन्हें 37 मिनट तक उलझाए रखा और बताया कि जियो-हॉटस्टार सेवा में हाल ही में बदलाव हुआ है, जिससे चैनल नहीं चल रहा है। ठग ने ओम प्रकाश को टीवी को 'रिफ्रेश' करने की सलाह दी और इस बीच उनका बैंक खाता हैक कर लिया।

खाते से पैसे निकाल लिए, फिर पता चला ठगी का शिकार हुआ

जब ओम प्रकाश ने कस्टमर केयर के निर्देशों के अनुसार टीवी को रिफ्रेश किया तो ठग ने उनके खाते से दो अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 3 लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए। जैसे ही ओम प्रकाश के मोबाइल पर ट्रांजैक्शन के मैसेज आए, उन्हें समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुके हैं। तुरंत उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

चंडीगढ़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठगी का यह मामला साइबर अपराध से संबंधित है और ठगों को पकड़ने के लिए तकनीकी मदद ली जा रही है। साथ ही, लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस की तरफ से चेतावनियां भी जारी की जा रही हैं।

साइबर ठगी के मामलों में बढ़ोतरी

यह घटना दिखाती है कि साइबर ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, खासकर जब लोग बिना सोच-समझे ऑनलाइन ऑफर का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ठग अब कस्टमर केयर और रिचार्ज ऑफर जैसे झांसे देकर लोगों से पैसे उड़ा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी कस्टमर केयर नंबर या लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी वैधता की जांच करना जरूरी है।

ठगों से बचने के उपाय

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि हमें किसी भी ऑनलाइन सेवा से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट्स या हॉटलाइन नंबर्स का ही उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा, अपनी बैंकिंग जानकारी या व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान नंबर से शेयर न करें। जब भी ऐसा कोई संदेश या कॉल आए, जो संदिग्ध लगे, तुरंत संबंधित कंपनी या बैंक से संपर्क करें।

ये भी पढ़े : घरेलू झगड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा में बदला : ससुराल और मायके वाले भिड़े, पुलिस से हाथापाई, एसपीओ की वर्दी फाड़ी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story