CAG Report: सदन में पेश होगी स्वास्थ्य सिस्टम की सीएजी रिपोर्ट, स्वाति मालीवाल  ने खोली हेल्थ मॉडल की पोल

Swati Maliwal in Delhi Government Hospital
X
दिल्ली के सरकारी अस्पताल पहुंचीं स्वाति मालीवाल।
CAG Report: 'आप' की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आने वाली सीएजी रिपोर्ट को लेकर कहा है कि इस रिपोर्ट से सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए और साथ ही सिस्टम में सुधार होना चाहिए। 

CAG Report: आज दिल्ली विधानसभा सदन में सीएजी की दूसरी रिपोर्ट पेश होने वाली है। सीएजी की ये रिपोर्ट दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं खासकर सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों पर केंद्रित है। कहा जा रहा है कि इस सीएजी रिपोर्ट में स्वास्थ्य मॉडल की खामियों को उजागर किया जाएगा। साथ ही ये पता चल सकेगा कि स्वास्थ्य विभाग में कितना घोटाला हुआ है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन में सीएजी रिपोर्ट पेश करेंगी। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं की इस सीएजी रिपोर्ट को लेकर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पूर्व सरकार पर निशाना साधा है और साथ ही स्वास्थ्य सिस्टम में बदलाव की मांग की है।

स्वाति मालीवाल ने वीडियो जारी कर खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की कलई खोल दी है। स्वाति ने इस वीडियो में लोगों से बात की है और दिखाया है कि अस्पताल के बाहर लोग इंतजार कर रहे हैं। रात के समय इमरजेंसी में भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं। रात से ही ओपीडी के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं। लोगों को MRI के लिए दो-दो साल का इंतजार करना पड़ रहा है। पूरे अस्पताल में उपकरणों की कमी, डॉक्टर की कमी, दवाइयों की कमी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुजुर्ग व्यक्ति कमर पर बेल्ट लगाकर सड़कों पर बैठकर अपने नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं।

इस वीडियो के साथ ही स्वाति ने कैप्शन लिखा कि 'ये दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल की दुखद सच्चाई है। अस्पतालों में दवाएं नहीं हैं, साधारण से टेस्ट के लिए लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। सड़कों पर लोग इलाज के लिए इंतजार कर रहे हैं। आज स्वास्थ्य सिस्टम को लेकर सीएजी रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी। हम चाहते हैं कि दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल की सच्चाई सबके सामने आए और सिस्टम में सुधार हो।'

ये भी पढ़ें: RTI ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल: सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक, जानें किस मंत्री ने कितने का बिजली बिल किया खर्च

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story