RTI ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल: सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक, जानें किस मंत्री ने कितने का बिजली बिल किया खर्च

RTI Report AAP Government: आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 साल तक दिल्ली में शासन चलाया। अब भाजपा ने दिल्ली की सत्ता हासिल कर ली है। भाजपा के शासन में आने के बाद आम आदमी पार्टी की पोल खुलने लगी है। पिछले 10 साल के घोटालों और भ्रष्टाचार का हिसाब अब आप को देना होगा।
आज इसके लिए विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें कुल 14 रिपोर्ट शामिल हैं। इससे पहले आरटीआई ने आप सरकार की एक और पोल खोल दी है। आप की सत्ता में पार्टी के मंत्रियों ने सरकारी खजाने का जमकर उपभोग किया है। आरटीआई में खुलासा हुआ है कि आप मंत्रियों ने अपने कार्यकाल में कितने लाख रुपये का बिजली बिल का उपभोग किया है।
आप के 7 मंत्रियों का पूरा ब्यौरा
नवंबर 2024 की आरटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, आप मंत्रियों ने लाखों का बिजली बिल का उपभोग किया है। आप के 7 मंत्रियों का बिजली बिल 2022 से 2024 के बीच एक करोड़ से भी अधिक है। इसके अलावा आप मंत्रियों ने पानी बिल का भी खूब उपभोग किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के घर का बिजली बिल 2 सालों में 41 लाख रुपये आया है। पूर्व शिक्षा मंत्री के घर में 1.26 लाख यूनिट की खपत की गई है, जिसकी लागत 14.95 लाख रुपये होता है। दूसरी ओर जीएडी मंत्री के आवास पर 21.72 लाख रुपये बिजली बिल का खपत देखा गया है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के घर 10 लाख का बिजली बिल
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के घर 68,581 यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई है, जिसकी लागत 10.53 लाख रुपये है। इतना ही नहीं, पूर्व वित्त मंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर 19.32 लाख रुपये का बिजली बिल खर्च किया है। जबकि सामाजिक कल्याण मंत्री के आवास पर पिछले 2 सालों में 4.99 लाख रुपये का बिजली बिल खर्च हुआ है। पूर्व सीएम के पानी का बिल 1.13 लाख रुपये बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Assembly Session 2nd Day Live: दिल्ली विधानसभा में जमकर होगा हंगामा! आज सीएम रेखा गुप्ता पेश करेंगी कैग रिपोर्ट
