Noida Fire: सेक्टर-122 के टेंट हाउस में लगी भयंकर आग, दूर से दिखे धुएं का गुबार, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड 6 गाड़ियां

Massive fire broke out in Sector-122 of Noida
X
नोएडा के सेक्टर-122 में लगी भीषण आग।
Noida Fire: नोएडा में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। सेक्टर-122 के गोदाम में भीषण आग लग गई। घटनास्थल से काफी दूरी से भी धुएं का गुबार दिखाई दिया।

Noida Fire News: दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर-122 के गोदाम में भयंकर आग लग गई, जिसकी वजह से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। गोदाम में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। आग को बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां बुलाई गई है।

शादी के टेंट का रखा था सामान

घटना की जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पर्थला के पास सेक्टर-122 में मैरिज हॉल के टेंट का सामान रखा हुआ था, जिसमें आज दोपहर आग लग गई। उन्होंने बताया कि 12:23 बजे फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि यहां पर आग लग गई है। उन्होंने कहा कि सूचना में बताया गया था कि आग बहुत तेज है, जिसकी वजह से अलग-अलग जगहों से फायर स्टेशन से 6 दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। फायरकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद 2 से 3 घंटे में आग पर काबू पा लिया।

अंदर इंसानों के फंसे होने की सूचना मिली थी

हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में सूचना मिली थी कि गोदाम में कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिसके बाद उन्हें निकालने के लिए 6 गाड़ियां भेजी गई थीं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जाकर देखने पर पाया गया कि अंदर कोई भी इंसान फंसा हुआ नहीं है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोदाम के बगल में पोस्ट ऑफिस है और आस-पास काफी लोग भी रहते हैं। ऐसे में आग दूर तक फैल सकती थी, लेकिन समय रहते फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। बता दें कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में 4 जगह आग का कहर: आधी रात को कमरे में जिंदा जली बुजुर्ग महिला, कहीं 40 मजदूरों ने भागकर बचाई जान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story