Noida News: नोएडा शहर के सेंटर में बनेंगे 700 से ज्यादा फ्लैट्स, अथॉरिटी ने बनाई योजना, जानें कीमत और लोकेशन

Noida Authority will build more than 700 flats in the city
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Noida News: नोएडा अथॉरिटी जल्द ही शहर के सेंटर में 700 से ज्यादा फ्लैट्स तैयार करेगा। इन फ्लैट्स की कीमत बाकी प्राइवेट डेवलपर्स की बिल्डिगों के फ्लैट्स से काफी कम होंगे।

Noida Flats: आज के समय में दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी, फ्लैट और मकान बहुत महंगे मिलते हैं। ऐसे में अगर और एनसीआर में सस्ते फ्लैट्स खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-27 में सस्ते मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दें कि अथॉरिटी की ओर से यहां पर 700 से ज्यादा फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनकी कीमत प्राइवेट डेवलपर्स के मुकाबले काफी कम हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, इन फ्लैट्स का आवंटन ड्रॉ के जरिए किया जाएगा।

इस जगह पर बनाए जाएंगे फ्लैट्स

नोएडा अथॉरिटी ने अपने कर्मचारियों के लिए सेक्टर-27 के पॉकेट ए में 200 फ्लैट बनाए हुए हैं, जो करीब 35 सालों से बने हैं और इस समय जर्जर हालात में हैं। अब अथॉरिटी ने फैसला किया है कि इन फ्लैट्स को तोड़कर यहां पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। सेक्टर-27 में इस फ्लैट को तोड़ने से अथॉरिटी के पास 17 हजार वर्ग मीटर का एरिया मिलेगा। बताया जा रहा है कि यहां पर 10 मंजिला बिल्डिंग बनाने की तैयारी है।

इनकी कीमत ज्यादा नहीं रखी जाएगी, जिससे आम नागरिक इसका लाभ उठा सकें। अधिकारियों ने बताया कि रिडेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सेक्टर-27 में 710 फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनका साइड 800 वर्ग फीट होगा। अधिकारियों के अनुसार, इनमें से करीब 210 फ्लैट्स अथॉरिटी के कर्मचारियों के लिए और 500 फ्लैट्स आम लोगों के लिए बनाए जाएंगे। अथॉरिटी ने इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है।

क्या होगी कीमत और लोकेशन?

अधिकारियों ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन फ्लैट्स का आवंटन बोली के जरिए नहीं, बल्कि ड्रॉ के माध्यम से निकाला जाएगा। इसके लिए अथॉरिटी ने प्रशासन को पत्र लिखा है। मंजूरी मिलने के बाद योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि इन फ्लैट्स की कीमतों में सर्किल रेट नहीं जोड़ा जाएगा। सिर्फ जमीन की कीमत और निर्माण की लागत का खर्च जोड़कर फ्लैट का रेट तय किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इन फ्लैट्स की कीमत 45 लाख के करीब होगी।

नोएडा अथॉरिटी की इस योजना से शहर के सेंटर में लोगों को फ्लैट्स मिल सकेंगे। सेक्टर-27 में डीएम आवास भी है और कुछ समय पहले एसएसपी का ऑफिस भी हुआ करता था। यहां से केवल आधा से एक किलोमीटर की दूरी पर सेक्टर-18 मौजूद है, यहां पर मार्केट के अलावा मेट्रो स्टेशन भी है।

ये भी पढ़ें: नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जल्द लिंक करेगी मेट्रो: इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन, लगभग 1.25 लाख लोगों को होगा फायदा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story