बच्चों की तस्करी करने वाले रैकेट का खुलासा: दिल्ली पुलिस ने दंपति समेत चार को किया गिरफ्तार, दो बच्चियों को कराया रेस्क्यू

Newborn Baby Trafficking Racket Busted
X
बच्चों की तस्करी करने वाले रैकेट का खुलासा।
दिल्ली पुलिस ने नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने दंपति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो बच्चियों का भी रेस्क्यू किया है।

Newborn Baby Trafficking Racket Busted: दिल्ली पुलिस ने नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले रैकेट का खुलासा किया है। इस सिलसिले में नांगलोई पुलिस ने दंपति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो बच्चियों का सकुशल रेस्क्यू भी कराया है। आरोपियों के नाम तिहाड़ गांव निवासी 41 वर्षीय गुरमीत सिंह, उसकी पत्नी 37 वर्षीय हसमीत कौर, दल्लूपुरा पार्क मयूर विहार निवासी 30 वर्षीय मरियम और चंदर विहार निहाल विहार निवासी 24 वर्षीय नैना है।

बाल तस्करी गिरोह की मिली थी सूचना

डीसीपी जिम्मी चिरम के अनुसार, दो अप्रैल की शाम नांगलोई थाने को सोनिया अस्पताल के पास बाल तस्करी गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। इस इनपूट के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार की टीम ने बताई गई जगह पर रेड कर एक पुरुष और तीन महिलाओं को पकड़ लिया। इनमें एक महिला के पास 15-20 दिन की बच्ची मिली।

दोनों बच्चियों को कराया गया रेस्क्यू

पूछताछ में पता चला कि बच्ची को पंजाब के फाजिल्का से लाया गया था। उसे मोटी रकम में बेचने की प्लानिंग थी। पुलिस ने बच्ची के माता पिता को उसके मिल जाने की सूचना दी, तो पता चला कि एक दंपति ने चार बेटियां होने के बाद पांचवीं जन्मी बच्ची को बेच दिया दिया था। उस बच्ची को बाद में यह रैकेट दिल्ली तक ले आया। तीन महीने की एक बच्ची को ढाई लाख में चंडीगढ़ में बेचने का खुलासा भी इन्होंने किया। इसके बाद पुलिस ने उस बच्ची को भी बरामद कर लिया।

चार वर्षीय बच्ची का अपहरण कर की हत्या

बता दें कि इससे पहले मंगलवार यानी 9 अप्रैल को दिल्ली के पश्चिमी जिले के मोती नगर थाना इलाके में झुग्गी चारा मंडी जखीरा से चार वर्षीय बच्ची अपने घर के पास से खेलते समय लापता होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पीड़ित के पड़ोसी को पांच लाख की फिरौती के लिए फोन आया। फिर बच्ची की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद कर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story