Delhi Crime News: तलाकशुदा मां के लिव-इन पार्टनर पर नाबालिग ने चाकू से किया हमला, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

attack knife
X
नाबालिग ने किया युवक पर चाकू से हमला
दिल्ली के बाहरी उत्तर जिले में एक नाबालिग किशोर ने अपनी मां के लिव-इन पार्टनर पर चाकू से हमला कर दिया। घटना शनिवार को शाहबाद दौलतपुर में हुई।

रिश्तों के दामन को दागदार करने वाली घटनाएं समाज के लिए बेहद चिंता का विषय बनती जा रही हैं। ऐसी ही एक मामला सामने आया है, आउटर नॉर्थ दिल्ली के शाहबाद दौलतपुर इलाके में एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां के लिव-इन पार्टनर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने रविवार को आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार को सामने आई जब शाहबाद दौलतपुर से पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पता चला कि एक व्यक्ति पर चाकू से हमला हुआ है और उसे महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां वह फिलहाल इलाज के दौरान बेहोश है।

इसे भी पढ़ें: मायापुरी में युवक ने परिवार के 3 लोगों पर किया चाकू से हमला, पुलिस कस्टडी से भागने के चक्कर में हो गई मौत

चश्मदीद की गवाही में खुलासा

डीसीपी निधिन वलसन ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के एक चश्मदीद ने पूरी घटना का ब्यौरा दिया। चश्मदीद ने बताया कि घायल व्यक्ति तलाकशुदा महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। महिला के बेटे ने इस रिश्ते का कई बार विरोध किया था और व्यक्ति को धमकियां भी दी थीं। घटना से पहले शनिवार को नाबालिग उसके दुकान पर गया और बहस के बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें: आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर दिया वारदात को अंजाम, घायल की हालत गंभीर

8 घंटे में नाबालिग को पकड़ा गया

चश्मदीद की गवाही के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया और आरोपी नाबालिग को 8 घंटे के भीतर पकड़ लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पहले भी एक आपराधिक मामले में शामिल रह चुका है। पुलिस ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर नाबालिग को बालिग के रूप में मुकदमे का सामना करने की अनुमति मांगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों के बीच रिश्तों और पारिवारिक विवादों के असर पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story