थाने के पास युवक पर जानलेवा हमला: आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर दिया वारदात को अंजाम, घायल की हालत गंभीर

Injured youth undergoing treatment at Sonipat hospital.
X
सोनीपत के अस्पताल में उपचाराधीन घायल युवक। 
सोनीपत में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया। राहगीरों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। सुचना के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

सोनीपत: सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र में सेक्टर-12 सड़क मार्ग पर युवक को चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। राहगीर ने घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के परिजनों की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

ईंट से हमला कर चाकुओं से गोदा

गांव बाघडु निवासी साहिद नागरिक अस्पताल के पास लैब पर काम करता है। सोमवार को वह नागरिक अस्पताल में सैंपल की रिपोर्ट देने के लिए पहुंचा। उसके बाद गेट नंबर-3 से बाहर निकल गया। नागरिक अस्पताल से निकलकर वह सेक्टर-12 के पास पहुंचा तो उसी दौरान अज्ञात युवकों ने उसका रास्ता रोकते हुए घेर लिया। आरोपियों ने उस पर पहले ईंट से हमला किया। उसके बाद चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया। हमले के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठी होती देख हमलावर मौके से फरार हो गए।

पीजीआई में चल रहा उपचार

वारदात के बाद राहगीरों ने घायल को सड़क पर देखा तो उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचा। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। सेक्टर-27 शहर थाना प्रभारी सवित ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घायल बयान देने की अवस्था में नहीं है। जल्द से जल्द हमलावरों का पता लगाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story