दिल्ली के वोटर्स को MCD का तोहफा: ये रेस्टोरेंट मतदान के दिन खाने पर देंगे 25 फीसद का डेमोक्रेसी डिस्काउंट, देख लें पूरी लिस्ट

MCD gift to Delhi voters
X
एमसीडी का दिल्ली के वोटर्स को तोहफा
एमसीडी ने दिल्ली चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। खास बात है कि यह डेमोक्रेसी डिस्काउंट सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि 5 दिन तक चलेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग राजधानी के वोटर्स को 5 फरवरी के दिन मतदान केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर वोटिंग करने की अपील कर रहा है। इस कड़ी में दिल्ली विकास प्राधिकरण (MCD) ने भी अनोखी पहल की है। एमसीडी ने साउथ दिल्ली के मतदाताओं को डेमोक्रेसी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। मतलब यह है कि आप मतदान करने के बाद नीली स्याही दिखाकर अच्छे रेस्टोरेंट में खाने का आनंद ले सकते हैं, जहां आपको बिल पर 25 फीसद की छूट मिलेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या यह ऑफर सभी रेस्टोरेंट और ढाबों पर लागू है, तो बता दें कि एमसीडी ने इनकी सूची भी जारी कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स में एमसीडी के साउथ जोन के डिप्टी कमिश्नर बादल कुमार के हवाले से बताया गया है कि कई रेस्टोरेंट ने इसकी स्वीकृति दी है, जबकि अन्यों से भी बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि डेमोक्रेसी डिस्काउंट इसलिए दिया जा रहा है ताकि मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं को भी मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। युवाओं को देखते हुए ऐसी भी जगह को चिह्निंत किया जा रहा है, जहां वो मतदान करने के बाद खाने पीने की चीजों पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं।

अब तक 47 प्रतिष्ठानों का हो चुका चयन

डिप्टी कमिश्नर बादल कुमार ने बताया कि साउथ दिल्ली में अब तक खाने पीने के 47 प्रतिष्ठानों का चयन हो चुका है, जहां लोग मतदान करने के बाद 25 फीसद डिस्काउंट के साथ खाने का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि गोला सिजलर, बीयर कैफे, पर्च वाइन एंड बार, ढाबा एस्टेड 1986, सी बैंग बेकरी, साकेत में डीएलएफ एवेन्यू मॉल स्थित दिल्ली कैफे हाइट्स पर जाकर डेमोक्रेसी डिस्काउंट के साथ खाने पीने की चीजों का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : तिरंगे व्यंजनों के साथ मनाइये आजादी का जश्न, ये हैं दिल्ली के बेस्ट रेस्टोरेंट

ये रेस्टोरेंट ऑफर कर रहे डेमोक्रेसी डिस्काउंट

ग्रेटर कैलाश 2 की एम ब्लॉक मार्केट स्थित डेजा ब्रो, निक बेकर्स, मोती महल डीलक्स, बेला चाओ, दिवा और ब्लू टोकाई जैसे रेस्टोरेंट और आउटलेट्स पर भी 25 फीसद का डेमोक्रेसी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कैलाश कॉलोनी मार्केट में सांझा चूल्हा, नुक्कड़ और ग्रीन पार्क मार्केट स्थित एवरग्रीन स्वीट्स और वेज गुलाटी, सफदरजंग एन्क्लेव स्थित कमल सिनेमा मार्केट में राजिंदर ढाबा के खाने का भी स्वाद ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कई मॉल्स और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी खाने पीने की चीजों पर 25 फीसद का डेमोक्रेसी डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। साकेत के एमबी रोड स्थित बीकानेर मिष्ठान, चिकन एन साल्सा ने भी डेमोक्रेसी डिस्काउंट देने के लिए हामी भर ली है। एक अधिकारी ने बताया कि इग्नू रोड पर कर्नाटक रेस्टोरेंट, वसंत स्कवायर मॉल में स्काई हाई, लिमिटलेस कोबा रेस्टोरेंट, महरौली स्थित ड्रामज, रूह और क्यूएलए भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के ये रेस्टोरेंट राजस्थानी खाने के लिए खासे प्रसिद्ध, एक बार इनके व्यंजनों का लुत्फ अवश्य उठाएं

यह डेमोक्रेसी डिस्काउंट कब तक लागू रहेगा

डिप्टी कमिश्नर बादल कुमार ने बताया कि मतदान 5 फरवरी को होना है, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी। उन्होंने बताया कि यह डेमोक्रेसी डिस्काउंट 5 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने और मतदान के बाद डेमोक्रेसी डिस्काउंट के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story