Manish Sisodia Letter: 'अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर जेल में बंद करते थे', मनीष सिसोदिया ने जेल से फिर लिखी चिट्ठी

Manish Sisodia Letter
X
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।
दिल्ली पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल में चिट्ठी लिखा है। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है। इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

Manish Sisodia Letter News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से चिट्ठी लिखा है। उन्होंने अपनी विधानसभा के लोगों के लिए चिट्ठी लिखी है। सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा की क्रांति आई। मुझे इस बात की काफी खुशी है।

'शिक्षा क्रांति जिंदाबाद'

जेल में बंद आप नेता ने लिखा कि जल्दी ही बाहर मिलेंगे। शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, लव यू ऑल एक पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई। सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया। आजादी का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने लिखा कि जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी, वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं। अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ। वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी।

केंद्र सरकार पर कसा तंज

जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगे लिखा कि अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था। अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे। अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी को जेल में रखा। अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला। ये लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत। विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी। पिछले एक साल में जेल में रहते हुए मैंने राजनीति में आने के अपने कारण, आपके और अपने सपने पर बहुत बारिकी से चिंतन-अध्यन किया। इससे अपना संकल्प और मजबूत कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई, कोर्ट 6 अप्रैल को सुनेगा ED की दलीलें

अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है। जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा। मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा। सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती हैं। आप सब अपना ख्याल रखिए। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मनी लांड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह जेल में ही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story