Logo
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। इसी बीच ग्रेटर कैलाश इलाके में एक युवक ने उन पर तरल पदार्थ फेंक दिया। हालांकि, आप का आरोप है कि केजरीवाल पर स्प्रिट फेंककर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई है।

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार को भारी ड्रामा देखने को मिला है। जहां पुलिसकर्मियों ने एक ऐसे व्यक्ति को अरेस्ट किया है, जिसने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। 

दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरविंद केजरीवाल पदयात्रा निकाल रहे हैं। इसी दौरान एक युवक आता है और उन पर हमला करते हुए कोई तरल परार्थ फेंक देता है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी आरोपी को पकड़ लेते हैं। बाद में केजरीवाल अपना चेहरा पोंछते हुए नजर आते हैं। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उन्हें घेर लेते हैं और उन्हें सुरक्षित उनकी कार तक छोड़कर आते हैं। 

सौरभ भारद्वाज ने लगाए ये आरोप 

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और उन्होंने इस हमले का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है। उन्होंने कहा कि आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्री नगर इलाके में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा कर रहे थे। इस दौरान हजारों की तादाद में लोग, महिलाएं, बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे केजरीवाल को देखने के लिए गलियों में खड़े हुए थे। इसी बीच एक युवक ने अचानक उनके ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि वह भी वहीं थी और उनकी जैकेट भी भीगी हुई है। उस आदमी ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर स्प्रिट फेंका है। यह हमने सूंघकर देखा है। ऐसे में केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। युवक के एक हाथ में स्प्रिट था और दूसरे हाथ में माचिस थी। उसने स्प्रिट तो फेंक दिया। लेकिन, वह माचिस नहीं जला पाया। 

पहले भी हो चुके है केजरीवाल पर हमले 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा निकाल रहे है। शनिवार को वह ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। इसके बाद वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा कर रहे थे। इसी बीच उन पर हमला हो गया। हालांकि, केजरीवाल कुछ सेकंड के लिए रुके और फिर अपना चेहरा पोंछते हुए आगे बढ़ गए। इससे पहले भी नांगलोई जाट इलाके में केजरीवाल के काफिले पर चप्पल फेंकी गई थी। वहीं कुछ दिन पहले भी उन पर हमला करने की कोशिश की गई थी। जिसका आरोप उन्होंने बीजेपी पर लगाया था। 

Delhi Assembly Election: अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर फिर घेरी बीजेपी, बोले- दिल्ली का कोई कोना सुरक्षित नहीं बचा

 

 

 

 

5379487