50 हजार पर 10 लाख का ब्याज: फाइनेंसर से तंग आकर युवक ने दी जान, लगाई फांसी

suicide Case
X
दिल्ली के गांधीनगर इलाके में युवक ने की आत्महत्या।
Delhi Crime News: दिल्ली के गांधीनगर इलाके में एक युवक ने फाइनेंसर से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक ने 50 हजार का लोन लिया था जिस पर 10 लाख का ब्याज भर रहा था। फाइनेंसर ने पैसे न चुकाने की स्थिति में घर आकर हंगामा करने की बात कही थी।

Delhi Crime News: दिल्ली के गांधी नगर इलाके में रहने वाले 42 वर्षीय ललित नाम के एक व्यक्ति फांसी लगाकर जान दे दी। उसने मरने से पहले दो वीडियो बनाए, जिसमें उसने बताया कि उसने 50 हजार रुपए का लोन लिया था, जिस पर 10 लाख का ब्याज लग गया था। वो उस ब्याज को भर नहीं पा रहा था और फाइनेंसर उसे पैसों के लिए बहुत तंग किया करता था। परिवार को इस कर्जे की बिल्कुल भनक नहीं थी। इसी वजह से वो आत्महत्या करने को मजबूर हो गया।

50 हजार पर 10 लाख का ब्याज

दरअसल, ललित ने कारोबार के सिलसिले में चीन जाने के लिए साल 2014 में घर वालों को बिना बताए 50 हजार रुपये ब्याज पर लिए। 11 साल बाद उसका ब्याज बढ़कर 10 लाख हो गया। वो हर महीने फाइनेंसर को 25 हजार रुपए दिया करता था। लेकिन जब उसके पास ब्याज देने के लिए पैसे नहीं बचे, तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी करने से पहले उसने 2.30 मिनट के दो वीडियो भी बनाए। इस वीडियो में उसने फाइनेंसर संजीव जैन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।

बुजुर्ग मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहता था मृतक

बता दें कि ललित मोहन अपने परिजनों के साथ कैलाश नगर इलाके में रहता था। उसके परिवार में बुजुर्ग मां शारदा वार्ष्णेय, पत्नी पूनम गुप्ता, एक बेटा और एक बेटी है। वो मोबाइल की दुकान चलाता था। परिवार वालों ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 11 बजे ललित घर में नाश्ता कर रहे थे। इसी बीच ललित ग्राउंड फ्लोर पर बने वॉशरूम में गए। हालांकि आधा घंटा बीत जाने के बाद भी जब वो वापस नाश्ते की टेबल पर नहीं आए, तो उनकी पत्नी उन्हें देखने पहुंची।

फोन में मिले दो वीडियो

कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब ललित ने आवाज का जवाब नहीं दिया, तो अंदर झांककर देखा। शौचालय के रोशनदान में चुन्नी के सहारे ललित लटके हुए थे। पत्नी के शोर मचाने पर परिवार वाले और पड़ोसी आए और गेट तोड़ा गया। इसके बाद युवक को लोकनायक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने ललित का फोन देखा, तो उसमें 22 मार्च को बनाए गए दो वीडियो मिले।

फाइनेंसर ने दी थी धमकी

परिवार वाले कर्जे की बात सुनकर दंग रह गए क्योंकि घर वालों को इस बात की भनक तक नहीं थी। वीडियो में ललित ने बताया कि संजीव जैन नाम के युवक से 2014 में 50 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। वो लगातार ब्याज भर रहे थे फिर भी ब्याज खत्म नहीं हो रहा था। फाइनेंसर ने उसे धमकी दी कि अगर वो ब्याज नहीं भर पाएगा, तो वो घर के बाहर आकर हंगामा करेगा और सभी रिश्तेदारों को बता देगा। वीडियो में ललित ने राय दी कि कभी किसी से पैसे ब्याज पर मत लेना। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मामला दर्ज कर फाइनेंसर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: सड़कों पर नमाज, भाजपा का ऐतराज: विधायक करनैल सिंह ने पुलिस कमिश्नर से कर दी ये मांग, कहा- जनता को हो रही असुविधा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story