Mahakumbh 2025: प्रयागराज होते हुए 15, 16 और 17 फरवरी को चलेगी नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल

Mahakumbh Vande Bharat train schedule 2025
X
प्रयागराज होते हुए 15, 16 और 17 फरवरी को चलेगी नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
महाकुंभ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली-वाराणसी के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रयागराज से होकर गुजरेगी।

Mahakumbh Vande Bharat train schedule 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी और प्रयागराज होते हुए जाएगी। यह विशेष ट्रेन 15, 16 और 17 फरवरी 2025 को संचालित होगी, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा मिलेगी। रेलवे का यह कदम कुंभ मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुरक्षित व सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करने की एक पहल है।

नई दिल्ली से वाराणसी के लिए ट्रेन का समय

इंडियन रेलवे के अनुसार, वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02252 नई दिल्ली से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और इसके बाद वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी। वाराणसी में यह ट्रेन दोपहर 2:20 बजे पहुंचेगी।

वाराणसी से नई दिल्ली के लिए वापसी यात्रा का समय

वापसी में, ट्रेन नंबर 02251 वाराणसी से दोपहर 3:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन प्रयागराज में शाम 5:20 बजे पहुंचेगी और इसके बाद नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

कुंभ मेले की भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, महा कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। सप्ताहांत में वाराणसी और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक यात्रा

वंदे भारत एक्सप्रेस अपने तेज और आरामदायक सफर के लिए जानी जाती है। इस ट्रेन का संचालन श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, क्योंकि यह यात्रा को सुविधाजनक और समयबद्ध बनाएगी।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली सरकार के विभागों में काम करने वाले नॉन ऑफिशियल स्टाफ की जाएगी नौकरी! मुख्य सचिव ने नोटिस भेजकर मांगी लिस्ट

कैसे कर सकते हैं टिकट बुकिंग?

यात्री इस विशेष ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं। महा कुंभ मेले के कारण अधिक भीड़ होने की संभावना है, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी टिकट पहले से बुक कर लें।

ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: मंत्री पद को लेकर बीजेपी में घमासान, कोई काम नहीं कर सकेगी भाजपा, पूर्व सीएम आतिशी का दावा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story