Delhi Politics: एलजी ने AAP को दिखाया आईना, खस्ताहाल गलियों और जमा बदबूदार पानी को लेकर साधा निशाना

LG VK Saxena
X
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना।
Delhi Elections 2025: दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर सीवर का गंदा और बदबूदार पानी और जगह-जगह पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। एलजी ने कई इलाकों का दौरा किया और आप सरकार पर निशाना साधा है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली के उपराज्याल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने बहुत लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। इस वीडियो में उन्होंने दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों, सीवर और बदबूदार पानी को दिखाया है, तो वहीं लंबे-चौड़े कैप्शन में उन तस्वीरों को शब्दों में बयां किया है।

एलजी सक्सेना ने किया दौरा

एलजी द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि एलजी वीके सक्सेना ने रामवीर सिंह बिधूड़ी और अपनी टीम के साथ दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा का दौरा किया। वहां उन्होंने दिल्ली की जनता से बातचीत की। इसके बाद एलजी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए वीडियो में दिखाई गई सड़कों और इलाके की बदहाली पर लिखा कि गलियों और रास्तों पर भरा बदबूदार पानी बरसात का नहीं, बल्कि उफनते सीवरों का है।

एलजी ने रंगपुरी पहाड़ी और कापसहोड़ा का किया दौरा

उन्होंने आगे लिखा कि राजधानी के में लाखों लोगों की दयनीय स्थिति और बेबसी देखकर बड़ी परेशानी हुई। बुराड़ी, संगम विहार, कलंदर कॉलोनी, मुंडका, किराड़ी और गोकुलपुरी में भी ऐसे ही हालात देखने को मिले। स्थानीय निवासियों के अनुरोध के बाद दक्षिणी दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा का दौरा किया।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को 'सुप्रीम' राहत: SC ने शराब नीति केस में दी सशर्त जमानत, 10 लाख के दो बेल बॉन्ड भरने होंगे

इन क्षेत्रों मे भी अन्य क्षेत्रों की तरह बुनियादी नागरिक सुविधाओं और सेवाओं का घोर अभाव देखने को मिला। संकरी गलियां हैं और उनमें भी गंदा और बदबूदार पानी भरा हुआ है। सड़कों का नामोनिशान नहीं है और बिजली की भी काफी कटौती होती है। इस इलाके में पीने के पानी की भी बेहद कमी है। महिलाएं टैंकर से पानी की बाल्टियां ढोने को मजबूर हैं और टैंकर भी हफ्ते में एक दिन ही आता है।

लोगों ने बताईं समस्याएं

लोगों ने अनियमित जल वितरण, रास्तों पर कूड़ें का अंबार, इलाके में साफ-सफाई, बिजली की अपर्याप्त आपूर्ति आदि अपनी समस्याएं बताईं। दिल्ली सरकार बिजली आपूर्ति और पानी आपूर्ति का दावा करती है, लेकिन अपने वादों और दावों पर खरी नहीं उतर पाई।

एलजी ने साथ गए MCD, DUSIB, और I&FC विभाग के अधिकारियों को तत्काल हल करने के सुझाव दिए हैं। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आज से इलाके में साफ-सफाई का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और दिल्ली सरकार से इन इलाकों का दौरा करने का आग्रह किया और साथ ही उस इलाके के लोगों की दयनीय स्थिति सुधारने की गुजारिश की।

ये भी पढ़ें: स्कूलों में बम की फर्जी धमकियों पर LG सख्त: दिल्ली पुलिस को दिए ये निर्देश, 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story