एलजी वीके सक्सेना का बड़ा ऐलान: सरकारी अस्पतालों में 232 नए डॉक्टर होंगे नियुक्त, बांटा नियुक्ति पत्र

Delhi Public Holiday on Guru Ravidas Jayanti LG VK Saxena declares
X
दिल्ली में गुरु रविदास जयंती पर 12 फरवरी को रहेगा पब्लिक हॉलिडे।
Delhi Government Hospital: एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 232 डॉक्टरों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। एलजी ने 2 दिन पहले ही सभी को नियुक्ति पत्र बांटा था।

Delhi Government Hospital: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में उनके रिक्त पदों के अनुसार 232 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ डॉक्टर) की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इन सभी डॉक्टरों की नियुक्ति यूपीएससी द्वारा की गई थी। एलजी सक्सेना द्वारा उपराज्यपाल का पदभार संभालने के बाद इन पदों को भरने के ठोस प्रयास शुरू किए गए और दिशा निर्देशों के तहत इन भर्तियों की कार्रवाई शुरू हुई थी।

इन अस्पतालों में होगी तैनाती

बतौर ग्रुप ए अधिकारियों के रूप में नियुक्त इन सभी अधिकारियों की पोस्टिंग एनसीएसएसए के माध्यम से की गई। अब इन्हें लोक नायक जयप्रकाश, राजा हरीश चंद्र, लाल बहादुर शास्त्री और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों और विभिन्न सीडीएमओ कार्यालयों में तैनात किया जाएगा। आशा की जाती है कि इन नियुक्तियों से स्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति में पिछले कई वर्षों से हो रही अत्यधिक देरी और आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा एडहॉक तरीके से संविदा के आधार पर नियुक्तियों पर ध्यान केंद्रित करने से जो स्थिति उत्पन्न हुई थी,उससे राहत मिलेगी।

702 कर्मचारियों को बांटा था नियुक्ति पत्र

गौरतलब है कि 2 दिन पहले यानी 22 नवंबर को एलजी ने 702 सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त पत्र बांटा था, उस सूची में इन 232 डॉक्टरों का भी नाम शामिल था। इसके अलावा 702 कर्मचारियों में 200 भर्ती शिक्षा विभाग में, 199 भर्तियां प्लानिंग और अन्य एजेंसियों में थी। एलजी ने इस दौरान कहा कि डीएसएसएसबी के अंतर्गत पिछले 2 सालों में 22 हजार भर्तियां की गई हैं। ये भर्तियां पिछले 10 सालों में हुई भर्तियों से भी अधिक है।

ये भी पढ़ें:- Delhi NCR Air Pollution: क्या दिल्ली-एनसीआर में कल से खुलेंगे स्कूल?, प्रदूषण की वजह से बंद है फिजिकल क्लासेस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story