Delhi News: एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद अपने काम पर लौटे

Delhi AIIMS Doctor Strike
X
एम्स के डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म।
Delhi AIIMS Doctor Strike: दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स पिछले 11 दिनों से स्ट्राइक पर थे, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद वे अपने काम पर वापस लौट गए हैं।

Delhi AIIMS Doctor Strike: कोलकाता में हुए रेप-मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ-साथ सरकार को भी खरी खोटी सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने तमाम डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने काम पर वापस लौट जाएं, जिसके बाद दिल्ली में भी पिछले 11 दिनों से डॉक्टरों का जारी हड़ताल आज खत्म हो गया है। दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने फैसला किया कि वह हड़ताल खत्म कर अपने काम पर वापस लौटेंगे।

डॉक्टर्स के लौटने से मरीज को राहत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के बाद से ही दिल्ली एम्स के डॉक्टर धरना पर बैठे थे और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे । डॉक्टरों का कहना था कि हम अस्पताल से अधिक सुरक्षित यहां बीच सड़क पर हैं, क्योंकि यहां सुरक्षाकर्मी तैनात है, इसी कारण से हम सड़क पर ही ओपीडी चला रहे हैं। अस्पताल हमारे लिए सेफ नहीं है। डॉक्टरों के प्रदर्शन से मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब सभी डॉक्टर्स ने काम पर वापस लौटने का फैसला किया है, इससे मरीजों को काफी राहत मिली होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स से क्या अपील की

दिल्ली एम्स ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। एम्स ने अपने पोस्ट में लिखा कि आरजी कार घटना में सुप्रीम कोर्ट की अपील और आश्वासन तथा हस्तक्षेप और डॉक्टरों की सुरक्षा के बाद हम काम पर लौट रहे हैं। हम न्यायालय की कार्रवाई की सराहना करते हैं और उसके निर्देशों का पालन करने का आह्वान करते हैं। मरीजों की देखभाल हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि सभी डॉक्टर एक बार अपने काम पर लौट आते हैं, फिर अदालत सामान्य आदेश जारी करेगी। हम आश्वस्त दे रहें कि हम अधिकारियों से आग्रह करेंगे कि उनके खिलाफ प्रतिकूल कार्रवाई नहीं करे।

ये भी पढ़ें:- विज्ञापन से केजरीवाल को किया गायब: आतिशी ने अधिकारी की लगा दी क्लास, कहा- खर्चा आपकी सैलरी से काटी जाए?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story