करावल सीट पर फंसा पेंच: 'बीजेपी ऐरा-गैरा नत्थू खैरा को टिकट नहीं दे सकती', कपिल मिश्रा पर विधायक मोहन बिष्ट ने निकाली भड़ास

Mohan Singh Bisht and Kapil Mishra
X
मोहन सिंह बिष्ट और कपिल मिश्रा।
Delhi Elections 2025: दिल्ली के करावल नगर से बीजेपी के द्वारा कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने गलत निर्णय लिया है और आने वाले समय में इसका पता भी चल जाएगा।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद बीजेपी के एक नेता ने पार्टी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है। दिल्ली के करावल नगर से 5 बार विधायक रहे बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट पार्टी से काफी नाराज हैं क्योंकि इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बहुत गलत फैसला लिया है, जिसका नतीजा 5 फरवरी को देखने को मिलेगा। बता दें कि करावल नगर की सीट से इस बार बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

'17 से पहले करूंगा नामांकन'

बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट ने पार्टी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सोचती है कि वह किसी भी ऐरा-गैरा नत्थू खैरा को चुनाव में खड़ा कर देगी और जीत जाएगी, तो यह उसकी भूल है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि वह 17 तारीख से पहले चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह किसी अन्य सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही पार्टी को इस पर दोबारा विचार करने के लिए कहेंगे।

'बीजेपी को दिख जाएगा परिणाम'

बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि करावल नगर के हर कोने में उनका काम देखने को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि कहा पार्टी ने निर्णय जरूर लिया है, लेकिन इसका परिणाम आने वाले दिन में देखने को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ इसी सीट पर ही नहीं बल्कि बुराड़ी, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंद नगरी सीटों पर पता चल जाएगा कि जमीनी कार्यकर्ता का क्या वजूद है।

कपिल मिश्रा के सामने चुनाव हार चुके हैं मोहन बिष्ट

पिछले विधानसभा चुनाव में मोहन बिष्ट को 96,721 वोट मिले थे और उन्होंने आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को हराया था। करावल नगर की सीट से मोहन बिष्ट 1998, 2003, 2008, 2013 और 2020 में जीत हासिल कर चुके हैं। लेकिन साल 2015 से कपिल मिश्रा ने आप की तरफ से चुनाव लड़ते हुए मोहन सिंह बिष्ट को बड़े अंतर से हराया था।

ये भी पढ़ें: Delhi BJP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें कपिल मिश्रा को कहां से मिला टिकट?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story