Kailash Gehlot: AAP छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, जानें क्या बोले

Kailash Gehlot join bjp
X
बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत।
आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद कैलाश गहलोत आज बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने रविवार को ही आप से इस्तीफा दिया था।

Kailash Gehlot: आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद कैलाश गहलोत आज बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने रविवार को ही आप से इस्तीफा दिया था। गहलोत के AAP छोड़ने के बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई थी कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, कुछ घंटों बाद इन चर्चाओं पर मुहर भी लग गई है।

दरअसल, कैलाश गहलोत आज यानी सोमवार की दोपहर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भाजपा मुख्यालय पर कैलाश गहलोत को केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि उन्होंने आज तक किसी के दवाब में कोई काम नहीं किया है। जितनी भी ऐसी बातें उन्हें सुनने में आ रही है कि उन्होंने ये सीबीआई के दवाब में ऐसा किया या किसी ओर के दवाब में ऐसा किया... ये गलत है।

कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि यह निर्णय एक दिन का नहीं है। बल्कि, हजारों लोग अन्ना के आंदोलन के बाद एक विचारधारा से जुड़े थे। उनका राजनीति में आने का उद्देश्य केवल लोगों की सेवा करना है। लेकिन, जिन मूल्यों के लिए आप पार्टी में शामिल हुए थे, उनका पतन हो गया है। इससे वह दंग रह गए और उन्होंने आप को छोड़ दिया।

केजरीवाल को लिखी थी चिट्टी

कैलाश गहलोत ने आप छोड़ने से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि नया बंगला जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं...अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकतर समय केंद्र से लड़ने में बिता रही है। ऐसे में दिल्ली की वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। इसलिए उनके पास आम आदमी पार्टी से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और वह आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

संजय सिंह ने दी थी प्रतिक्रिया

कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद आप नेता संजय सिंह का बयान सामने आया था। उन्होंने कैलाश गहलोत के इस्तीफा को बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा बताया था। संजय सिंह ने कहा था कि कैलाश गहलोत के ऊपर ईडी और सीबीआईका छापा डलवाकर दबाव बनाया गया है और अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की ओर से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि दिल्ली चुनाव से पहले मोदी वॉशिग मशीन एक्टिव हो गई है। अब कई नेता इस मशीन के जरिए बीजेपी में शामिल किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story