DTC Bus: अब हरियाणा के इन गांवों में दौड़ेंगी दिल्ली की इलेक्ट्रिक बस, 15 साल बाद फिर शुरू हुई सेवा, जानें रूट

Gubhana DTC Bus Route
X
मंत्री कैलाश गहलोत ने गुभाना-माजरी डीटीसी बस को हरी झंडी दिखाई
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरियाणा के गुभाना गांव के लिए 848 नंबर के विस्तारित रूट पर डीटीसी की बस को हरी झंडी दिखाई।

DTC Bus: दिल्ली सरकार ने हरियाणा के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरियाणा के गुभाना गांव के लिए 848 नंबर के विस्तारित रूट पर बस को हरी झंडी दिखाई। गुभाना-माजरी गांव में डीटीसी की इस सेवा को एक बार फिर 15 साल बाद शुरू किया गया है।

गुभाना गांव तक DTC की बस को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नजफगढ़ से बस में बैठकर गांव गुभाना के पहुंचे। यहां उन्होंने गुभाना-माजरी से नजफगढ़, तिलक नगर दिल्ली तक डीटीसी बसों की शुरुआत को हरि झंडी दिखाई। दिल्ली परिवहन निगम की इस बस सेवा को शुरू होने के बाद लोगों के लोगों में खुशी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story