Delhi Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, स्थिति बिगड़ती देख grap 3 लागू; इन चीजों पर फिर लगा प्रतिबंध

Delhi Pollution
X
दिल्ली प्रदूषण।
Delhi Pollution: दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है, जिसके कारण मौसम विभाग ने दिल्ली में फिर से ग्रैप-3 लागू कर दिया है। चलिए बताते हैं इसके तहत किन चीजों पर प्रतिबंध रहेगा।

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर से प्रदूषण बढ़ने लगा है। नए साल के मौके पर बैन होने के बाद भी कुछ जगह पटाखे जलाए गए, जिसके कारण प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा है। स्थिति पर काबू पाने के लिए मौसम विभाग ने ग्रैप-3 (grap 3) लागू कर दिया है। हाल ही में दिल्ली में लगातार बारिश होने के बाद प्रदूषण स्तर में सुधार देखने को मिली थी, जिसके बाद मौसम विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए ग्रैप-3 का प्रतिबंध (grap 3 restrictions) हटा दिया था, लेकिन अब इसे फिर से लागू कर दिया है। चलिए बताते हैं आज का कैसा रहा मौसम और ग्रैप-3 लागू होने के बाद किन चीजों पर प्रतिबंध रहेगा।

आज कितना रहा दिल्ली का AQI (Todays Delhi AQI)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में जैसे-जैसे ठंड का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, वैसे ही प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली का औसत एक्यूआई शाम 4 बजे 371 रहा, जो बेहद ही खराब श्रेणी में आता है। आज सुबह 9 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 351 दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण दिल्ली का एक्यूआई और खराब होने की संभावना है, इसलिए ग्रैप-3 लागू करना जरूरी हो गया था।

फिर से इन चीजों पर जारी रहेगा प्रतिबंध (grap 3 restrictions)
दिल्ली में ग्रैप-3 लागू होने के बाद गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जिले में बीएस तीन पेट्रोल इंजन और बीएस चार डीजल इंजन के हल्के वाहन के इस्तेमाल के लिए छूट रहेगी। इसके अलावा माल ढुलाई के लिए बीएस चार के डीजल इंजन वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि आवश्यकता वाली वाहनों को जाने की इजाजत रहेगी। दिल्ली से बाहर पंजीकृत बीएस चार और डीजल इंजन वाहनों को ग्रैप तीन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं, दिल्ली में अब ग्रैप 3 के तहत बीएस-IV या पुराने मानकों वाले गैर-आवश्यक डीजल वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें:- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story