Delhi Murder: द्वारका जिले के मोहन गार्डन में हड़कंप, चाकू से दर्जनों वार कर युवक की हत्या

Delhi Murder
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
मोहन गार्डन इलाके में एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक के पेट और सीने पर चाकू के दर्जनों वार किए गए हैं।

Delhi Murder: द्वारका जिला अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। आए दिन झपटमारी, लूट और अन्य संगीन वारदातें लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला मोहन गार्डन इलाके का है, जहां एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक के पेट और सीने पर चाकू के दर्जनों वार किए गए। मृतक का नाम 21 वर्षीय गोविंद बताया गया है। वह सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था।

चाकू से दर्जनों वार कर युवक की हत्या

पुलिस के मुताबिक, बुधवार यानी 7 अगस्त देर रात लाल बहादुर इंस्टीट्यूट 40 फुटा रोड पर एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी। तुरंत मोहन गार्डन पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि घायल को उसका दोस्त सत्या हॉस्पिटल लेकर गया है। बाद में पुलिस को हॉस्पिटल से पता चला कि गोविंद नामक युवक को डॉक्टर मृत घोषित कर चुके हैं। युवक पर चाकू से दर्जनों वार किए इस वजह से उसकी आंते तक बाहर आ गई थी।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक गोविंद मोहन गार्डन एरिया का रहने वाला था और सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था। उसके पेट पर पांच और सीने पर चाकू से सात वार किए गए थे। उसके दोस्तों से की गई शुरुआती पूछताछ में जानकारी मिली कि तीन चार लड़कों के साथ उनका झगड़ा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भेजा गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है ताकि हमलावरों तक पहुंचा जा सकें।

लड़की को लेकर विवाद में युवक की हत्या

बता दें कि इससे पहले मोहन गार्डन इलाके में जुलाई के महीने में लड़की को लेकर हुए विवाद में एक युवक के सिर पर कड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान पवन के रूप में हुई थी। वह उत्तम नगर स्थित एक संस्थान से एसएससी की कोचिंग कर रहा था। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान गौरव के रूप में हुई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story