Delhi Air Pollution: प्रदूषण ने बिगाड़ी दिल्ली की हालत, WHO की लिमिट से 65 गुना ज्यादा हुआ खतरनाक, 500 के पास पहुंचा AQI

delhi air pollution
X
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण।
दिल्ली-एनसीआर में रविवार की सुबह प्रदूषण की वजह से धुंध की मोटी परत छाई हुई है। सुबह 5:30 बजे तक AQI 507 रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को आज भी जहरीली हवा में सांस लेना पड़ेगा।

Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। दिवाली के तीन दिन बाद रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 का आंकड़ा पार कर गया है। राजधानी में सुबह 5 बजे तक वायु प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक' श्रेणी में पहुंच गया है। जो दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

IQAir वेबसाइट के आंकड़ों की मानें, तो दिल्ली में आज धुंध की मोटी परत छाई हुई है और AQI 507 दर्ज किया गया। जिससे दिल्ली-एनसीआर का PM2.5 स्तर WHO की ओर से निर्धारित सीमा से 65 गुना अधिक खतरनाक हो गया है। खबरों की मानें, तो दिल्ली का दिल्ली का AQI पिछले 12 घंटे के भीतर 150 अंक से ज्यादा बढ़ गया। दिल्ली में AQI का आंकड़ा 327 से बढ़कर 507 पर पहुंच गया। वहीं शनिवार रात 9 बजे दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 327 दर्ज किया गया था।

दिल्ली में 20 से ज्यादा इलाकों में हवा की हालत खराब

दिल्ली के अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, आया नगर, बवाना, बुराड़ी, मथुरा रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, पटपड़गंज, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, वजीरपुर, मंदिर मार्ग, नेहरू नगर और नजफगढ़ समेत कई इलाकों में हवा की हालत बहुत खराब है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर घंटे प्रदूषण से जुड़े आंकड़े समीर एप पर अपडेट कर रहा है।इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" दर्ज की गई है।

अगले कई दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में छाया रहेगा प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि अगले कई दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा और उन्हें जहरीली हवा में सांस लेना पड़ेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि दिल्ली में अभी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story