कांग्रेस नेता उदित राज का मायावती पर हमला: गला घोंटने वाले बयान पर दी सफाई, BSP को बताया BJP की 'B-Team'

Congress leader Udit Raj
X
कांग्रेस नेता उदित राज का मायावती पर हमला
उदित राज ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा था कि मायावती ने बहुजन आंदोलन का गला घोंटा है और अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है। उदित राज ने स्पष्ट किया कि महाभारत काल में तलवार-भाले चलते थे, लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं होता।

Congress leader Udit Raj: कांग्रेस नेता उदित राज के एक विवादित बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उदित राज ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर दिए गए अपने विवादित बयान पर सफाई दी है। हालांकि, सफाई देने के बावजूद उन्होंने मायावती पर हमला बोलने से परहेज नहीं किया। उदित राज ने कहा कि उन्होंने महाभारत काल का उदाहरण देते हुए बयान दिया था और इसे गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन आंदोलन को खत्म करने वालों को अब घर बैठाने का समय आ गया है।

क्या था पूरा मामला?

सोमवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद उदित राज ने मायावती पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके भ्रष्टाचार, लालच और दुर्व्यवहार के बावजूद उनकी राजनीतिक पकड़ बनी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती ने बहुजन सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया है और अब उन्हें राजनीतिक रूप से निष्क्रिय करने का समय आ गया है। इस बयान के बाद भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इतनी हताश हो गई है कि अब भाषा और राजनीति, दोनों में हिंसा का सहारा ले रही है।

उदित राज की सफाई- महाभारत काल का उदाहरण दिया था

मंगलवार को उठे विवाद के बाद उदित राज ने सोशल मीडिया पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि इस बयान को कांग्रेस से जोड़कर न देखा जाए। उन्होंने लिखा कि 16 फरवरी को लखनऊ के सहकारिता भवन में 'प्रथम दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक और आदिवासी परिसंघ' का सम्मेलन आयोजित हुआ था। मैं इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल था। सम्मेलन के बाद प्रेस वार्ता के दौरान मेरे बयान को लेकर विवाद खड़ा हुआ। उदित राज ने स्पष्ट किया कि महाभारत काल में तलवार-भाले चलते थे, लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है और सिर्फ वीडियो का एक छोटा हिस्सा वायरल किया गया।

ये भी पढ़ें: पटपड़गंज सीट से हार के बावजूद अवध ओझा का आत्मविश्वास बरकरार, बोले- राजनीति में रहूंगा

मायावती पर तीखा हमला- कांग्रेस को दलित विरोधी बताने का आरोप

मायावती पर हमला बोलते हुए उदित राज ने कहा कि चार दशकों से बसपा सुप्रीमो झूठ और दुष्प्रचार के जरिए कांग्रेस को दलित विरोधी बताकर भ्रम फैला रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा ने कभी भी आरएसएस के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला। मायावती ने बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर कांग्रेस को बदनाम किया और खुद सत्ता का सुख भोगा। वहीं, बसपा बार-बार भाजपा की शह पर कांग्रेस को ही निशाना बनाती है, ताकि दलित कांग्रेस से न जुड़ें। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बहुजन आंदोलन को कमजोर करने वालों को घर बैठा दिया जाए।

भाजपा पर निशाना- बसपा को बताया भाजपा की 'बी-टीम'

उदित राज ने कहा कि कांग्रेस की उदारता रही कि वह चार दशकों तक बसपा के हमलों को सहन करती रही और बचाव नहीं किया। लेकिन अब साफ हो गया है कि बसपा, भाजपा की बी-टीम बन चुकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बसपा हमेशा से कांग्रेस के खिलाफ षड्यंत्र रचती रही है और भाजपा के साथ मिली हुई है।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद महाकुंभ के लिए चलाई गईं 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story