'भीषण गर्मी में भी प्रचार कर रहे': केजरीवाल की अंतरिम बेल 7 दिन और बढ़ाने की मांग पर भड़की बीजेपी, बोली- वे नौटंकीबाज सीएम

Virendra Sachdeva and Arvind Kejriwal,
X
सीएम अरविंद केजरीवाल और वीरेंद्र सचदेवा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत को 7 सप्ताह और बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अब बीजेपी ने सीएम पर हमला बोला है।

Virendra Sachdevaon CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी अतंरिम जमानत को सात दिन बढ़ाने की मांग की है। सीएम ने इस याचिका में अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर कुछ दिन की मोहलत मांगी है। अब इसको लेकर दिल्ली में एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है। बीजेपी का कहना है कि दिल्ली लोकसभा चुनाव में पूरे प्रचार में उनकी तबीयत ठीक थी भीषण गर्मी में भी वे प्रचार कर रहे थे और अभी भी पंजाब के प्रचार में हैं। जब अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त हो रही है तो तबीयत का नया बहाना लेकर आ गए।

'भीषण गर्मी प्रचार किये तब तबीयत नहीं बिगड़ी'

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि का और बढ़ाने की याचिका पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल नौटंकीबाज हैं। पूरे प्रचार में उनकी तबीयत ठीक थी भीषण गर्मी में भी वे प्रचार कर रहे थे और अभी भी पंजाब के प्रचार में हैं। अब अंतरिम बेल की अवधि बढ़ाने के लिए याचिका दायर कर दी। नई-नई बीमारियां बताई जा रही है। सचदेवा ने कहा कि अगर आपको (सीएम को) बीमारियां थी तो सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं। न्यायिक हिरासत में इलाज नहीं होता है क्या? जानबूझ कर ये कर रहे हैं।

AAP ने सुप्रीम कोर्ट ने दायर की याचिका

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आज सोमवार को बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की गुहार लगाई है। AAP ने कहा कि केजरीवाल को PET-CT स्कैन और अन्य टेस्ट कराने हैं, इसलिए जांच कराने के लिए उन्होंने 7 दिन का और समय मांगा है। व

याचिका में कहा गया है कि जब अरविंद केजरीवाल ED के हिरासत में थे तो उनका 7 किलो वजन घटा था। जब वे बाहर भी आए हैं तो जांच के बाद इसका कारण समझ नहीं आया है ना ही उनका वजन बढ़ा है। टेस्ट में उनके कीटोन लेवल हाई निकले हैं। ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। डॉक्टर ने एक और जांच की सलाह दी है। 30 मई तक अरविंद केजरीवाल प्रचार में व्यस्त हैं। इसके बाद जांच के लिए उन्होंने समय मांगा है। लिंक पर क्लिक कर खबर को विस्तार से पढ़िए...

सीएम को कब मिली थी अंतरिम जमानत

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि वह घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता थे और सीधे तौर पर शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी इन आरोपों को लगातार खारिज कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 10 मई को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। यहां पढ़ें गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक सफर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story