वंशवाद की राजनति को खत्म करेंगे केजरीवाल: किसी और पार्टी में शामिल होंगे बच्चे!, पत्नी ने किया सरप्राइज

Arvind Kejriwal family will not join politics as AAP
X
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार।
Arvind Kejriwal: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ये साफ कर दिया है कि उनके बच्चे कभी राजनीति में नहीं आएंगे। अगर आए भी तो वे आम आदमी पार्टी में नहीं आएंगे, भले ही किसी और पार्टी में जाएं क्योंकि 'आप' वंशवाद के खिलाफ है। 

Arvind Kejriwal: दिल्ली की राजनीति में 'हाई वोल्टेज' मुकाबला होने वाला है। सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी अपना 27 साल का वनवास खत्म करने की फिराक में है, तो वहीं अरविंद केजरीवाल एक बार फिर हैट्रिक लगाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि उनके बच्चे राजनीति में नहीं आएंगे और आए भी तो वो आम आदमी पार्टी में नहीं होंगे? बता दें कि अरविंद केजरीवाल के दो बच्चे हैं। उनका बेटा पुलकित केजरीवाल पढ़ाई कर रहा है और उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल स्टार्ट अप में है।

आप में शामिल नहीं होंगे पुलकित और हर्षिता

दरअसल, हाल ही में अरविंद केजरीवाल लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए शुभांकर मिश्रा के पोडकास्ट में गए, जहां उन्होंने बहुत सारे प्रश्नों का जवाब दिया। इसमें एक प्रश्न यह भी था कि क्या भविष्य में उनके बच्चे राजनीति में शामिल होंगे? इस पर अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है। उनके बच्चे कभी राजनीति में नहीं आएंगे और अगर आए भी तो आम आदमी पार्टी में नहीं होंगे, भले ही किसी और पार्टी में हों? वहीं पत्नी को राजनीति में शामिल करने के सवाल पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि वे वंशवाद की राजनीति नहीं करेंगे क्योंकि वंशवाद की राजनीति देश की एक बड़ी समस्या है।

ये भी पढ़ें: PB नंबर की गाड़ियों को प्रवेश वर्मा ने बताया सुरक्षा का खतरा, AAP बोली- ये सभी पंजाबियों का अपमान है

जेल में रहते हुए अनुभवों को किया शेयर

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते हुए अपने अनुभवों को पोडकास्ट में साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वो जेल में थे, तब उनकी पत्नी ने घर के साथ ही पार्टी की बागडोर भी संभाली। सुनीता केजरीवाल ने उनके घर और पार्टी को बिखरने नहीं दिया। जेल में रहते हुए भी पार्टी नहीं टूटी, इसका 90 फीसदी श्रेय उन्होंने अपनी पत्नी को देते हुए कहा कि 'सुनीता ने घर और पार्टी संभालकर मुझे सरप्राइज कर दिया, उनके पास राजनीति का कोई अनुभव नहीं था और इसके बावजूद भी उन्होंने पार्टी को अच्छी तरह से संभाला।'

कांग्रेस को नहीं मिलेंगी एक भी सीट

वहीं उन्होंने दिल्ली में चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव कोई जुआ या लॉटरी नहीं है और हम मौके पर नहीं बल्कि रणनीति पर विश्वास करते हैं। वहीं उनसे पूछा गया कि कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित अपनी मां की हार का बदला लेने के लिए चुनावी मैदान में हैं, इस पर आप क्या कहेंगे? अरविंद केजरीवाल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'हमने ऐसा कुछ नहीं किया था, उनकी मां (शीला दीक्षित) को जनता ने हराया था।'

ये भी पढ़ें: ताहिर हुसैन की जमानत पर बंटे जज: एक ने बताया सही, तो दूसरे ने किया खारिज, फैसले के लिए नई पीठ का होगा गठन!

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story