Logo
BJP Manifesto Controversy: भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर दिल्ली में बवाल मचा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां इसे नकल बता रही हैं और साथ ही योजनाओं पर सवाल उठा रही हैं।

BJP Manifesto Controversy: भाजपा ने बीते दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र (पहला चरण) जारी कर दिया। इस संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कई वादे किए। इसके बाद से ही राजधानी में राजनीति चरम पर है। कोई इस संकल्प पत्र को जुमला बता रहा है, तो कोई इस संकल्प पत्र को कॉपी पेस्ट बता रहा है। अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भाजपा के संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र को लेकर निशाना साधा है। 

'भाजपा का घोषणा पत्र यहां-वहां की नकल' - संदीप दीक्षित

संदीप दीक्षित ने कहा कि 'भाजपा का घोषणा पत्र यहां-वहां की नकल है। तेलंगाना और कर्नाटक में चल रही इंदिरा रसोई योजना को दिल्ली में अटल जी के नाम पर चलाने का ऐलान किया गया है। ये योजना कांग्रेस की बहुत लोकप्रिय योजना रही है। साथ ही सब्सिडी वाले सिलेंडर देने की योजना भी कांग्रेस की है, जिसे भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है। हम पीएम मोदी से सवाल करते हैं कि इस सब्सिडी वाले सिलेंडर वाली योजना को पूरे देश में लागू क्यों नहीं कर रहे? साथ ही उन्होंने झुग्गी झोपड़ी वालों को लेकर भाजपा से सवाल किया कि नई दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को उठाकर फेंक दिया गया, उनका ख्याल कौन करेगा? कोई भी नेता अच्छी हवा, अच्छा पानी, अस्पताल और शिक्षा देने की बात क्यों नहीं कर रहा?

ये भी पढ़ें: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पटेल नगर में किया रोड शो, बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया 'पापड़'

योजनाओं का नहीं पड़ेगा असर

दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की जनता पर इन योजनाओं का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। महिला सम्मान हो या कुछ और हो, सभी राजनीतिक पार्टियां कुछ न कुछ दे रही हैं। ज्यादातर योजनाएं बराबर हो जाएंगी, अब लोग ये देखेंगे कि कौन सी पार्टी क्या दे रही है और इसके अलावा ये भी देखेंगे कि कौन सी पार्टी उनके लिए काम करेगी? तब लोगों को पता चलेगा कि कांग्रेस ही इकलौती ऐसी पार्टी है, जो इन योजनाओं के साथ ही लोगों के लिए काम भी करेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज, जानें अब तक कितने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

5379487