Delhi Assembly Election 2025 Nomination Last day today: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है। अभी तक दिल्ली की सीएम आतिशी, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल , नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, जंगपुरा सीट से आप उम्मीदवाद मनीष सिसोदिया, करावल नगर विधानसभा सीट से कपिल मिश्रा, ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज समेत 841 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। नोमिनेशन से जुडे़ ताजा अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ जुड़े रहें।
संगम विहार से बीजेपी उम्मीदवार चंदन चौधरी ने किया नामांकन
संगम विहार से बीजेपी उम्मीदवार ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को विधानसभा सीट के लिए टिकट दिया।
#WATCH | Delhi: BJP candidate from Sangam Vihar, Chandan Chaudhary says, "I thank PM Modi, Union Home Minister Amit Shah, BJP National President JP Nadda for making a small worker like me, an assembly candidate... I assure we will win from Sangam Vihar assembly ..." pic.twitter.com/UGM22CzLds
— ANI (@ANI) January 17, 2025
कस्तूरबा नगर से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने किया नामांकन
कांग्रेस के कस्तूरबा नगर से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कस्तूरबा नगर की जनता को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा नगर विधानसभा के सभी लोग जानते हैं कि अभिषेक दत्त को वोट देकर सभी को साथ लेकर सीवर, पानी और टूटी सड़कों की योजनाएं शुरू की जाएंगी और उन्होंने कहा कि हमने लोगों की सेवा की है।
#WATCH | #DelhiElection2025 | Congress candidate from Kasturba Nagar Abhishek Dutt says, "I thank the people of Kasturba Nagar... All the people of Kasturba Nagar Assembly know that by voting for Abhishek Dutt, schemes for sewer, water, and broken roads taking everyone along will… pic.twitter.com/XEs4ie2Y6R
— ANI (@ANI) January 17, 2025
नजफगढ़ विधानसभा आप के उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन
नजफगढ़ विधानसभा से AAP के प्रत्याशी तरुण कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।
फिर लायेंगे केजरीवाल 💯
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 17, 2025
आज नजफगढ़ विधानसभा से AAP के प्रत्याशी श्री @aapkatarun जी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
भाजपा, दिल्लीवालों को जितनी भी गालियाँ दे, इस बार दिल्लीवाले इतनी ज़ोरदार झाड़ू चलायेंगे कि भाजपा का दिल्ली से सफाया हो जाएगा। pic.twitter.com/EcqF4EYlyB
20 जनवरी तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं उम्मीवार
दरअसल, दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। आगामी चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इन दिनों पार्टियों के अलावा भी कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। शुक्रवार को नोमिनेशन करने का आखिरी दिन है। उम्मीदवारों के नामांकन की जांच 18 फरवरी को चुनाव आयोग करेगा। इसके बाद 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। खबरों की मानें, तो दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 500 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसके चलते 70 विधानसभा सीटों पर नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 841 हो गई है।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर होगी बारिश, जानें कब मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत