Logo
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आज आखिरी तारीख है। इसके अलावा 20 जनवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

Delhi Assembly Election 2025 Nomination Last day today: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है। अभी तक दिल्ली की सीएम आतिशी, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल , नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, जंगपुरा सीट से आप उम्मीदवाद मनीष सिसोदिया, करावल नगर विधानसभा सीट से कपिल मिश्रा, ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज समेत 841 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। नोमिनेशन से जुडे़ ताजा अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ जुड़े रहें।

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Today: हरियाणा में 12 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, पड़ रही भयानक सर्दी, 7°C तक पहुंच सकता है तापमान

संगम विहार से बीजेपी उम्मीदवार चंदन चौधरी ने किया नामांकन 

संगम विहार से बीजेपी उम्मीदवार ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को विधानसभा सीट के लिए टिकट दिया। 

कस्तूरबा नगर से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने किया नामांकन 

कांग्रेस के कस्तूरबा नगर से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कस्तूरबा नगर की जनता को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा नगर विधानसभा के सभी लोग जानते हैं कि अभिषेक दत्त को वोट देकर सभी को साथ लेकर सीवर, पानी और टूटी सड़कों की योजनाएं शुरू की जाएंगी और उन्होंने कहा कि हमने लोगों की सेवा की है।

नजफगढ़ विधानसभा आप के उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन 

नजफगढ़ विधानसभा से AAP के प्रत्याशी तरुण कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। 

 

20 जनवरी तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं उम्मीवार

दरअसल, दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। आगामी चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इन दिनों पार्टियों के अलावा भी कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। शुक्रवार को नोमिनेशन करने का आखिरी दिन है। उम्मीदवारों के नामांकन की जांच 18 फरवरी को चुनाव आयोग करेगा। इसके बाद 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। खबरों की मानें, तो दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 500 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसके चलते 70 विधानसभा सीटों पर नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 841 हो गई है। 

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर होगी बारिश, जानें कब मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत

 

 

5379487