Arvind Kejriwal: आप की डॉक्यूमेंट्री 'Unbreakable' पर सियासी बवाल, दिल्ली पुलिस ने स्क्रीनिंग पर क्यों रोक लगाई, जानिये यहां

Arvind Kejriwal Unbreakable Documentary Screening Stopped by Delhi Police
X
अरविंद केजरीवाल की डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रेकेबल' पर लगी रोक।
Arvind Kejriwal Documentary: अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर डॉक्यूमेंट्री 'Unbreakable' की स्क्रीनिंग को रोकने का आरोप लगाया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी बयान दिया है।

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अरविंद केजरीवाल और भाजपा के बीच पहले से ही पोस्टर वार चल रहा है। अब आम आदमी पार्टी ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है, जिसका नाम UNBREAKABLE है। इस फिल्म को लेकर आज 11.30 बजे स्क्रीनिंग होने वाली थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने रोक दिया है। इसके बाद से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का शोर सुनाई देने लगा है।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म में क्या है?

कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Unbreakable) में आम आदमी पार्टी के 10 सालों का काम और जेल के दौरान उनके संघर्षों को दिखाया जाने वाला था। इसकी स्क्रीनिंग के लिए अरविंद केजरीवाल, आतिशी, संजय सिंह और अन्य नेताओं के साथ जाने वाले थे। हालांकि इसकी स्क्रीनिंग को रोक दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि भाजपा ने ही इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, केजरीवाल पर हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि ' भाजपा इस फिल्म को क्यों रोकना चाहती है। इस फिल्म को लेकर भाजपा इतना क्यों कर रही है? ये डॉक्यूमेंट्री आप नेताओं के जेल जाने पर बनी है। इसमें भाजपा सरकार के गैर कानूनी और गैर संवैधानिक कामों को उजागर किया गया है। सुबह 11.30 बजे इसकी स्क्रीनिंग होने वाली थी। दिल्ली भर के थिएटर में ये फिल्म न दिखाने के लिए धमकी दी गई है।'

दिल्ली पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप

वहीं इस मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि 'आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई और ऐसे में इस तरह के आयोजन दिशानिर्देशों का उल्लंघन होगा। सभी दलों से आग्रह किया जाता है कि वे चुनाव नियमों और विनियमों का पालन करें। चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में किसी भी राजनीतिक दल को डीईओ कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से आवेदन करके अनुमति लेनी होती है, जो आम आदमी पार्टी की तरफ से नहीं किया गया।' वहीं अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर कहा कि ये एक प्राइवेट स्क्रीनिंग थी, जिसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं था लेकिन फिर भी भाजपा ने दिल्ली पुलिस से कहकर स्क्रीनिंग रुकवा दी। ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि स्क्रीनिंग के लिए परमिशन चाहिए।

क्या बोले भाजपा नेता

वहीं इस मामले को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में क्या है लेकिन आप जो स्क्रीनिंग दिखाना चाहती है, वो अब क्यों? जब जांच एजेंसी, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट साफ शब्दों में कागज के आधार पर कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में अहम सूत्रधार हैं, तब अरविंद केजरीवाल ने कुछ भी क्यों नहीं कहा? दिल्ली पुलिस को स्क्रीनिंग नहीं करानी है। वो जो स्क्रीनिंग यहां कराना चाहते हैं, उसे माननीय न्यायालय में दिखाएं क्योंकि अरविंद केजरीवाल को जमानत कोर्ट ने दी है और वहीं जांच चल रही है। हमारे कहने से अगर स्क्रीनिंग रुक सकती या हमारे कहने पर कुछ हो सकता, तो अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर ही नहीं आते। न्यायालय ने उन्हें बेल दी और न्यायालय ही इस मामले को देख रहा है, तो हम इसमें क्या कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मुश्किल में केजरीवाल और सिसोदिया, चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गृह मंत्रालय ने ईडी को दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन कर रहे केजरीवाल!

बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले को लेकर केस चल रहा है। उन्हें 13 सितंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों पर जमानत दी थी। इसमें एक शर्त ये भी थी कि अरविंद केजरीवाल अपने शराब घोटाला मामले को लेकर कोई सार्वजनिक बयान या टिप्पणी नहीं करेंगे। यहां अरविंद केजरीवाल जेल के पूरे मामले को ही दिल्ली में स्क्रीनिंग के जरिए दिखाना चाहते हैं।

आम आदमी पार्टी ने रिलीज किया ट्रेलर

अरविंद केजरीवाल की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद चल रहा है और ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपनी फिल्म का ट्रेलर आधिकारिक एक्स अकाउंट पर रिलीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल, बोले- हिरनी के जैसे दिल्ली की सड़कों पर घूम रहीं आतिशी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story